Baaghi 4 Box Office Collection: इस हॉरर फिल्म ने ‘बागी 4’ को बॉक्स ऑफिस पर दी पटखनी, 6 दिन में ही कमाई से मचाया तहलका
Baaghi 4 Box Office: फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला दिया है. फिल्म बॉलीवुड मूवीज को कड़ी टक्कर दे रही है. इसने टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ का हाल बॉक्स ऑफिस पर खराब कर दिया है.
Baaghi 4 Box Office Collection: इस हफ्ते सिनेमाघरों में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं. हिंदी फिल्मों में परम सुंदरी, बागी 4 और द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही हैं. जबकि हॉलीवुड की द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स भी शानदार कमाई कर रही है. इसके साथ ही तमिल फिल्म मद्रासी और मलयालम फिल्म लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा ने भी दर्शकों को आकर्षित किया है. हालांकि बागी 4 पर द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स भारी पड़ती दिख रही है.
बागी 4 ने 6 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा लिया
टाइगर श्रॉफ, हरनाज कौर संधू और सोनम बाजवा स्टारर बागी 4 का बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ग्राफ अब नीचे गिरता जा रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने छठे दिन सिर्फ 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. मूवी की नेट कलेक्शन महज 42 करोड़ रुपये हो पाई है. चलिए आपको फिल्म की डे वाइज कमाई के आंकड़ों के बारे में बताते हैं-
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: 12 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: 9.25 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: 10 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: 0.03 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: 4 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 6: 2.29 करोड़
नेट कलेक्शन- 42 करोड़ रुपये
द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने बागी 4 को हाल किया बेहाल
हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ को भारत में रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं. ये हॉलीवुड की फिल्म है जो बागी 4 को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही है. सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन करीब 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 64. 25 करोड़ रुपये हो गई.
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 की कमाई 42 करोड़ रुपये, मंदिर पहुंचे टाइगर श्रॉफ, भगवान भोले का लिया आशीर्वाद, VIDEO
