Cannes में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने पर Anasuya Sengupta ने कही ये बात, फिल्म द शेमलेस के लिए मिला सम्मान

अनसूया सेनगुप्ता को फिल्म द शेमलेस में अपनी भूमिका के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.

By Divya Keshri | May 26, 2024 10:54 AM

कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली अनसूया सेनगुप्ता पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं. अनसूया को यह सम्मान बल्गेरियाई फिल्म निर्माता कॉन्स्टेंटिन बोजानोव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शेमलेस’ में उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मिला. जोया अख्तर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, हंसल मेहता सहित कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें जीत पर बधाई दी. इस पुरस्कार को जीतने पर एक्ट्रेस ने अपनी भावनाएं शेयर की.


अनसूया सेनगुप्ता ने जीत के बाद कही ये बात
अनसूया सेनगुप्ता कोलकाता की रहने वाली है और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2009 की फिल्म मैडली बंगाली से सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रूप में की थी. अब इतनी बड़ी जीत के बाद एक्ट्रेस काफी खुश है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि यह हो रहा है. लेकिन जब मैं लड़खड़ाते हुए मंच पर गई और उन कलाकारों के साथ खड़ी हुई जिनकी मैं तारीफ करती हूं. मेरे हीरोज, उनके द्वारा इतना प्यार और स्वागत किया जाना थोड़ा अजीब लगा. मैं मेरी कड़ी मेहनत को देखने के लिए जूरी की बहुत ग्रेटफुल हूं.”

अनसुया सेनगुप्ता ने Cannes 2024 में रचा इतिहास, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली बनी पहली भारतीय

Read Also- Cannes 2024: 17 साल बाद प्रीति जिंटा ने की कान्स में वापसी, व्हाइट आउटफिट में देख फैंस बोले- ओ हुस्न परी…


अनसूया सेनगुप्ता को बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई
आलिया भट्ट ने अनसूया सेनगुप्ता को को अपने इंस्टा स्टोरी पर टैग करते हुए लिखा, आपको बहुत-बहुत बधाई. रणवीर सिंह ने अनसूया को उनकी जीत पर बधाई देते हुए लिखा, “बहुत गर्व है! आयुष्मान खुराना ने लिखा, अनसूया हमारे लिए बेहद गर्व का क्षण! आपको और द शेमलेस के पीछे की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई.” इसके अलावा उन्हें कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, सामंथा रुथ प्रभु ने भी उन्हें बधाई दी.

Read Also-अदिति राव हैदरी ने Cannes 2024 में अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस को किया इम्प्रेस, कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए ये सेलेब्स

Next Article

Exit mobile version