Amitabh Bachchan: ‘वह भी इंसान हैं’, सूरत में अमिताभ बच्चन को घेरने पर फैंस की अपील

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ISPL सीजन 3 के लिए सूरत पहुंचे, जहां उन्हें देखने भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने बुजुर्ग अभिनेता की उम्र और निजी स्पेस का सम्मान करने की अपील की.

By Pushpanjali | January 10, 2026 7:06 AM

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार को मुंबई से गुजरात के सूरत पहुंचे, जहां वह इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) सीजन 3 के सिलसिले में मौजूद हैं. उनके सूरत पहुंचते ही फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों में देखा गया कि एक इमारत के अंदर अमिताभ बच्चन को चारों ओर से लोग घेर लेते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा में लगे गार्ड्स और पुलिस को रास्ता बनाना मुश्किल हो गया.

सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा

भीड़ को देखकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा, “उन्हें अकेला छोड़ दीजिए, वह 83 साल के हैं.” वहीं दूसरे ने कहा, “वह सिर्फ एक अभिनेता नहीं, एक इंसान भी हैं.” कई लोगों ने इसे बुजुर्ग कलाकार के लिए असहज और परेशान करने वाला बताया और अपील की कि दूर से ही सम्मानपूर्वक तस्वीरें ली जाएं.

ISPL के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे Big B

दरअसल, अमिताभ बच्चन सूरत में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग सीजन 3 के उद्घाटन के लिए पहुंचे हैं. यह टूर्नामेंट लालभाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में आयोजित हो रहा है और एक महीने तक चलने वाला है. ISPL भारत की स्ट्रीट क्रिकेट संस्कृति का उत्सव है, जिसमें टेनिस बॉल से टी10 मुकाबले खेले जाते हैं. सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ‘माझी मुंबई’ और ‘श्रीनगर के वीर’ आमने-सामने होंगे.

इस टीम के हैं मालिक

अमिताभ बच्चन ‘माझी मुंबई’ टीम के को-ओनर हैं. उनके साथ इस टीम की सह-मालिक नीति अग्रवाल भी हैं. उद्घाटन मैच से पहले शाम 5 बजे भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है, जिसमें दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर अनुभव मिलेगा.

इससे पहले अमिताभ बच्चन को मुंबई के कालिना एयरपोर्ट पर भी देखा गया था, जहां वह अपनी टीम के साथ नजर आए. पैपराजी को देखकर उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया और फिर रवाना हो गए.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आए थे, जिसमें रजनीकांत समेत कई बड़े कलाकार शामिल थे.