करिश्मा कपूर से टूटा रिश्ता, फिर नहीं की शादी, 50 की उम्र में अब तक कुंवारे क्यों हैं अक्षय खन्ना?

Akshaye Khanna: दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना ने अभी तक शादी नहीं की. इस बारे में एक्टर ने खुद खुलासा किया था. हालांकि बहुत कम लोग जानते होंगे कि उनका नाम करिश्मा कपूर से जुड़ चुका है.

By Divya Keshri | March 28, 2025 7:54 AM

Akshaye Khanna: विक्की कौल स्टारर फिल्म छावा में औरंगजेब का किरदारअक्षय खन्ना ने बड़ी शिद्दत से निभाया है. औरंगजेब के किरदार में वह बेहद खूखांर दिखे हैं. आज अक्षय अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय ने फिल्मी दुनिया में साल 1997 में फिल्म हिमालय पुत्र से कदम रखा था. उसी साल फिल्म बॉर्डर भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उसके बाद तो एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया. जिसमें लचल, गांधी, माई फादर, हंगामा, हमराज शामिल हैं. फिल्मों के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने शादी नहीं की है. इसके पीछे की वजह उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई थी.

करिश्मा कपूर से शादी करते-करते रह गए अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना का नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि उनकी शादी करिश्मा कपूर से होते-होते रह गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा का जब अजय देवगन से ब्रेकअप हुआ तो, एक्ट्रेस की दोस्ती अजय देवगन से हो गई. ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. उनके रिश्ते को रणधीर कपूर ने मंजूरी भी दे दी थी, लेकिन एक शख्स की वजह से ये शादी नहीं हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो रणधीर ने शादी का प्रप्रोजल अक्षय के घर भेजा था. कहा जाता है कि करिश्मा की मां बबीता ये शादी नहीं चाहती थी क्योंकि उस वक्त करिश्मा का करियर टॉप पर था. जिसके बाद ये रिश्ता खत्म हो गया. करिश्मा के साथ अपने रिश्ते या ब्रेकअप के बारे में कभी भी अक्षय ने बात नहीं की.

50 साल की उम्र में अक्षय खन्ना क्यों हैं कुंवारे?

हिंदुस्तान टाइम्स संग एक इंटरव्यू में जब उनसे अक्षय खन्ना से पूछा गया कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की. इसपर एक्टर ने जवाब दिया था कि “मैं खुद को (शादी करते हुए) नहीं देखता. जैसा कि लोग कहते हैं, मैं शादी मैटिरियल नहीं हूं. मैं उस तरह के (हमने पूछा, क्या यह कमिटमेंट की बात है)… नहीं, बात कमिटमेंट की नहीं है, बल्कि उस तरह की जिंदगी की है. शादी सब कुछ बदल देती है. मैं अपनी जिंदगी पर पूरा कंट्रोल चाहता हूं. जब आप अपना जीवन किसी और के साथ शेयर करते हैं, तो आप उस पर पूरा कंट्रोल नहीं रख सकते. आपको अपना बहुत सारा कंट्रोल छोड़ना पड़ता है. आप एक-दूसरे की लाइफ शेयर करते हैं.”

यह भी पढ़ें- Empuraan Review: मोहनलाल की फिल्म एम्पुरान के क्लाइमेक्स की हो रही रही चर्चा, देखने से पहले जान लें क्या कह रही पब्लिक