ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की हाइट का क्या है राज, DIET में इस सुपर फूड को करती हैं फॉलो

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की छोटी राजकुमारी आराध्या बच्चन निश्चित रूप से एक स्टार बन रही हैं. आराध्या जब भी अपने माता-पिता के साथ बाहर निकलती हैं तो सभी की निगाहें उन पर टिक जाती हैं. आइये जानते हैं 12 साल की उम्र में उनकी हाइट इतनी लंबी कैसी हो गई है.

By Ashish Lata | January 9, 2024 2:30 PM
undefined
ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की हाइट का क्या है राज, diet में इस सुपर फूड को करती हैं फॉलो 10

बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की हाइट का क्या है राज, diet में इस सुपर फूड को करती हैं फॉलो 11

आराध्या का चेहरा पूरी तरह उनकी मां ऐश्वर्या जैसा दिखता है. वह अपने स्टाइल से किसी इवेंट में लाइमलाइट बटौर लेती हैं. हालांकि जिस चीज पर फैंस की नजर सबसे ज्यादा टिकी हैं, वो स्टारकिड की हाइट है.

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की हाइट का क्या है राज, diet में इस सुपर फूड को करती हैं फॉलो 12

आराध्या की फोटोज देखकर फैंस अक्सर पूछते हैं कि वह इतनी लंबी कैसे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा था, ”वह अपनी मां और पिता की तरह लंबी है.” दूसरे ने लिखा, ”वह 12 साल की उम्र में बहुत लंबी है.” एक नेटिजन्स ने आराध्या की तुलना उनके दादा अमिताभ बच्चन से करते हुए लिखा, ‘कितनी बड़ी हो गई, ये अपने दादू पर जाएगी.’

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की हाइट का क्या है राज, diet में इस सुपर फूड को करती हैं फॉलो 13

ऐश्वर्या अपनी बेटी के ओवर ऑल ग्रोथ को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. आराध्या रोजाना सुपर फूड एवोकैडो का सेवन करती हैं, जिससे उनकी हाइट बढ़ने का कारण माना जा सकता है. एवोकैडो में काफी विटामिन मौजूद होते हैं. एवोकैडो में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, शारीरिक विकास में काफी मददगार साबित होते हैं.

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की हाइट का क्या है राज, diet में इस सुपर फूड को करती हैं फॉलो 14

आराध्या बच्चन अच्छी डायट लेती हैं, जिसमें फल-हरी सब्जी मौजूद है. इसके अलावा वह हर रोज एक्सरसाइज भी करती है. जिसमें आउटडोर गेम मौजूद है.

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की हाइट का क्या है राज, diet में इस सुपर फूड को करती हैं फॉलो 15

आराध्या की हाइट का सबसे बड़ा कारण उनके दादा अमिताभ बच्चन भी हो सकते हैं, क्योंकि बिग बी की हाइट काफी अच्छी हैं और जीन्स की वजह से आराध्या उनपर चली जाएगी.

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की हाइट का क्या है राज, diet में इस सुपर फूड को करती हैं फॉलो 16

बीते दिनों धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक समारोह मनाया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन ने एक ड्रामा में परफॉर्म किया. आराध्या के एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की.

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की हाइट का क्या है राज, diet में इस सुपर फूड को करती हैं फॉलो 17

आराध्या का परफॉर्मेंस देखने के लिए ऐश्वर्या, ऐश्वर्या की मां,अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन आए थे. स्टारकिड के परफॉर्मेंस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की हाइट का क्या है राज, diet में इस सुपर फूड को करती हैं फॉलो 18

अमिताभ बच्चन अपनी पोती की तारीफ की. उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही आपके साथ रहूंगा .. आराध्या के स्कूल में कॉन्सर्ट और उसके प्रदर्शन को देखने में व्यस्त .. यह हम सभी के लिए बहुत खुशी और गर्व का क्षण है .. मंच पर पूरी तरह से स्वाभाविक नन्ही बच्ची – अच्छा अब थोड़ा नहीं..तो बाद में.

Also Read: ऐश्वर्या राय के बच्चन हाउस छोड़ने की खबरों के बीच BIG B ने किया ये पोस्ट,आराध्या की परफॉर्मेंस से हुए इम्प्रेस

Next Article

Exit mobile version