जानें, सनी देओल के बेटे करण के बारे में 8 दिलचस्‍प बातें…

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल आगामी फिल्‍म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रहे हैं. फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्‍म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे हैं. फिल्‍म की शूटिंग मनाली में होगी जिसकी तैयारी सनी देओल पिछले काफी समय से कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 11:13 AM

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल आगामी फिल्‍म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रहे हैं. फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्‍म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे हैं. फिल्‍म की शूटिंग मनाली में होगी जिसकी तैयारी सनी देओल पिछले काफी समय से कर रहे हैं. सनी देओल ने अपने बेटे संग ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा,‘पल पल दिल के पास शुरू, करण देओल का सेट पर पहला दिन, मेरा बेटा बड़ा हो गया है.’ बॉलीवुड में देओल परिवार की थर्ड जेनेरेशन की इंट्री इस फिल्‍म से होनेवाली है. पहली पीढ़ी धर्मेंद्र की रही, दूसरी पीढ़ी को उनके बच्‍चों सनी देओल, बॉबी देओल और ऐशा देओल ने मजबूत किया. अब सनी देओल के बेटे इंट्री करने को तैयार है. करण भी अपने पिता की तरह रोमांटिक फिल्‍म से डेब्‍यू कर रहे हैं. उन्‍होंने ‘बेताब’ फिल्म से डेब्यू किया था. जानें करण देओल के बारे में ये दिलचस्‍प बातें…

1. करण देओल, सनी देओल और पूजा देओल के बड़े बेटे हैं. करण ने अपनी इंटर की पढ़ाई जुहू के École Mondiale स्‍कूल से पूरी की है. करण का निक नेम ‘रॉकी’ है.

2. करण ने राहुल रावेल की एक्टिंग क्‍लास ज्‍वाइन की थी. यह फेमस स्‍टेला एडलर स्‍कूल का भारतीय ब्रांच है और करण इसके सबसे पहले स्‍टूडेंट थे.

3. करण फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं और उन्‍हें फुटबॉल मैच देखना भी बहुत पसंद है.

4. करण ने अपने करियर की शुरुआत फिल्‍म ‘यमला पगला दीवाना 2’ में बतौर असिसटेंड डायरेक्‍टर के रुप में की थी. इस फिल्‍म में उनके धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

अब सनी देओल के बेटे करण दिखायेंगे दम, जानें उनकी डेब्‍यू फिल्‍म के बारे में…?

5. करण ने फिल्‍म ‘यमला पगला दीवाना 2’ के एक गाने की चंद लाइनें गाई थी और लिखी भी थी.

6. उनका नाम फिल्‍म ‘घायल वंस अगेन’ के निर्माण से भी जुड़ा है, लेकिन वो बतौर अभिनेता इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू करना चाहते थे. उन्‍होंने फिल्‍मों में डेब्‍यू करने के लिए कड़ी मेहनत की है.

7. करण स्‍वभाव से शर्मीले हैं. करण की डेब्‍यू फिल्‍म ‘पल पल दिल के पास’ एक रोमांटिक फिल्‍म है.

8. करण की तारीफ करते हुए सनी देओल ने यह भी बताया था कि एक्टिंग के साथ-साथ करण डांसिंग भी में कमाल है. इस फिल्‍म का निर्माण देओल परिवार का प्रोडक्‍शन हाउस जी स्टूडियो साथ मिलकर कर रहा है.