अब सनी देओल के बेटे करण दिखायेंगे दम, जानें उनकी डेब्‍यू फिल्‍म के बारे में…?

पिछले काफी दिनों से चर्चा हो रही है कि सनी देओल के बेटे करण देओल बॉलीवुड डेब्‍यू करनेवाले हैं. अब फैंस के लिए खुशखबरी है कि करण फिल्‍म ‘पल पल दिल के पास’ से इंडस्‍ट्री में कदम रख रहे हैं. फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्‍म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 3:47 PM

पिछले काफी दिनों से चर्चा हो रही है कि सनी देओल के बेटे करण देओल बॉलीवुड डेब्‍यू करनेवाले हैं. अब फैंस के लिए खुशखबरी है कि करण फिल्‍म ‘पल पल दिल के पास’ से इंडस्‍ट्री में कदम रख रहे हैं. फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्‍म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे हैं. फिल्‍म की शूटिंग मनाली में होगी जिसकी तैयारी सनी देओल पिछले काफी समय से कर रहे हैं. सनी देओल ने बेटक करण की ए‍क तसवीर ट्विटर पर भी शेयर की है.

सनी देओल ने ट्विटर पर लिखा,‘पल पल दिल के पास शुरू, करण देओल का सेट पर पहला दिन, मेरा बेटा बड़ा हो गया है.’ बॉलीवुड में देओल परिवार की थर्ड जेनेरेशन की इंट्री इस फिल्‍म से होनेवाली है. पहली पीढ़ी धर्मेंद्र की रही, दूसरी पीढ़ी को उनके बच्‍चों सनी देओल, बॉबी देओल और ऐश देओल ने मजबूत किया. अब सनी देओल के बेटे इंट्री करने को तैयार है. करण भी अपने पिता की तरह रोमांटिक फिल्‍म से डेब्‍यू कर रहे हैं. उन्‍होंने ‘बेताब’ फिल्म से डेब्यू किया था.

सनी देओल ने अपने एक बयान में कहा था कि सनी देओल चाहते हैं कि उनके बेटे के फिल्‍मों की शुरुआत भी वैसी ही हो जैसे उनकी हुई थी. बॉलीवुड में उनकी इंट्री रोमांटिक फिल्‍म ‘बेताब’ से हुई थी जिसमें अमृता सिंह ने उनके आपोजिट काम किया था. करण की तारीफ करते हुए सनी देओल ने यह भी बताया था कि एक्टिंग के साथ-साथ करण डांसिंग भी में कमाल है. सनी देओल अपने बेटे के डेब्‍यू को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.

बता दें कि फिल्‍म ‘पल पल दिल के पास’ का निर्माण देओल परिवार का प्रोडक्‍शन हाउस जी स्टूडियो साथ मिलकर कर रहा है. सनी देओल ने अपनी फिल्‍म ‘गदर एक प्रेम कथा’ के बाद अब जाकर किसी फिल्‍म के लिए जी स्‍टूडियो से हाथ मिलाया है. करण की पहली फिल्म को जी स्टूडियो और धर्मेन्द्र पेश करेंगे.