WOW! टाइगर श्रॉफ को खुद असली ”रैबों” ने दे दी इस फिल्‍म के लिए बधाई

बॉलीवुड एक्‍टर टाइगर श्रॉफ जल्‍द ही 90 के दशक की सुपरहिट हॉलीवुड सीरीज ‘रैंबो’ के हिंदी में बन रहे रीमेक में रैंबो बने नजर आयेंगे. टाइगर ने इस फिल्‍म का पोस्‍टर खुद ट्विटर पर शेयर किया है. इस पोस्‍टर ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है और यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 2:27 PM

बॉलीवुड एक्‍टर टाइगर श्रॉफ जल्‍द ही 90 के दशक की सुपरहिट हॉलीवुड सीरीज ‘रैंबो’ के हिंदी में बन रहे रीमेक में रैंबो बने नजर आयेंगे. टाइगर ने इस फिल्‍म का पोस्‍टर खुद ट्विटर पर शेयर किया है. इस पोस्‍टर ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है और यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लेकिन फिल्‍म को लेकर एक और खास बात यह हुई जब खुद हॉलीवुड फिल्‍म ‘रैंबो’ में रैंबो का किरदार निभानेवाले मशहूर एक्‍टर सिलवेस्‍टर स्‍टैलोन ने इस फिल्‍म के लिए बधाई दे दी. साथ ही उन्‍होंने एक फोटो भी शेयर किया है.

सिलवेस्‍टर स्‍टैलोन ने अपनी हॉलीवुड फिल्‍म ‘रैंबो’ का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने पढ़ा है कि इस फिल्‍म का रीमेक इंडिया में बनाया जा रहा है. महान किरदार. उम्‍मीद है कि वो इसे डुबाएंगे नहीं…’. सिलवेस्‍टर स्‍टैलोन के ये शब्‍द टाइगर के लिए एक बड़ा प्रेशर है क्‍योंकि इस फिल्‍म के इंडियन वर्जन को हिट बनाने की जिम्‍मेदारी टाइगर श्रॉफ पर है. टाइगर इस फिल्‍म में काम करने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.

इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. फिल्म को लेकर टाइगर ने अपने एक बयान में कहा था, ‘मार्शल आर्टिस्ट और बचपन से ही मैं फिल्मों का शौकीन रहा हूं, इसलिए ये फिल्म पाकर बहुत खुश हूं. मैं सिलवेस्टर की जगह कभी नहीं ले सकता. पहले पोस्टर में टाइगर एंग्री यंगमेन नजर आ रहे हैं और उनका ये अंदाज उनकी पिछली सारी फिल्मों से हटकर नजर आ रहा है.