#TubelightKiEid: सलमान खान की ”ट्यूबलाइट” खुद का Emoji पाने वाली पहली हिंदी फिल्‍म…

मुंबई: अभिनेता सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है कि उनकी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ हिन्दी फिल्म जगत की पहली ऐसी फिल्म बन गयी है जिसका अपना निजी चारित्रिक इमोजी होगा. इस बात की जानकारी फिल्‍म के निर्देशक कबीर खान ने दी है. दरअसल यह यह पर्सनलाइज्‍ड इमोजी इस फिल्म के पहले पोस्‍टर से बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 3:23 PM

मुंबई: अभिनेता सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है कि उनकी आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ हिन्दी फिल्म जगत की पहली ऐसी फिल्म बन गयी है जिसका अपना निजी चारित्रिक इमोजी होगा. इस बात की जानकारी फिल्‍म के निर्देशक कबीर खान ने दी है. दरअसल यह यह पर्सनलाइज्‍ड इमोजी इस फिल्म के पहले पोस्‍टर से बनाया गया है जिसमें सलमान खान अपने गले में जूते लटकाये नजर आ रहे हैं. उनके इस लुक की खूब तारीफ हुई थी. बता दें कि आज इस फिल्‍म का गाना ‘अब बजेगा रेडियो’ रिलीज होनेवाला है.

निर्देशक कबीर खान ने प्रशंसकों और फॉलोअरों के लिए ट्वीट किया, ‘‘इस बात की घोषणा करते हुये खुशी हो रही है कि ट्यूबलाइट हिन्दी फिल्म जगत की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमा अपना चारित्रिक इमोजी होगा.’ इस ट्वीट को सलमान ने रिट्वीट किया है और लिखा है, ‘कबीर खान के ट्वीटर को फुल लाइट कर देगा अब ये.’ बता दें कि 4 मई को फिल्‍म का टीजर रिलीज किया गया था जो सोशल मीडिया पर छा गया था.

इस फिल्‍म में सलमान की झलक उनकी पिछली फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ के किरदार पवन से काफी मिलती-जुलती नजर आ रही है. टीजर में उनके मासूमियत भरे अंदाज को दिखाया गया था. भारत-चीन युद्ध पर आधारित इस फिल्म में सलमान के भाई सोहेल खान, मोहम्मद जीशान अयूब और चीनी अभिनेत्री झू झू भी नजर आने वाली हैं.

रिलीज से पहले ही सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, शाहरुख को दी पटखनी

फिल्‍म को इस साल की बड़ी रिलीज बताया जा रहा है और उम्‍मीद जताई जा रही है कि यह कई फिल्‍मों का रिकॉर्ड तोड़गी. वैसे भी ‘सुल्‍तान’ सलमान जब भी पर्दे पर दस्‍तक देते हैं तो कई रिकॉर्ड टूटते हैं. ‘ट्यूबलाइट’ से ट्रेड और ऑडियंस को काफी उम्मीदें हैं.

सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी तीसरी बार एकसाथ काम कर रही है. इससे पहले इस एक्‍टर-डायरेक्‍टर की जोड़ी ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में साथ आ चुकी है. ‘ट्यूबलाइट’ ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.