”हसीना” श्रद्धा कपूर का ये लुक देख चौंक जायेंगे आप, देखें तस्‍वीर…

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हमेशा ही अपने चुलबुले और रोमांटिक किरदार से दर्शकों का दिल जीता है. लेकिन अब श्रद्धा अपने किरदार को और लुक के साथ आगामी फिल्‍म ‘हसीना’ में एक्‍सपेरीमेंट करने जा रही है. सोमवार को फिल्‍म का नया पोस्‍टर रिलीज कर दिया गया. इस पोस्‍टर में उनका दमदार और हटकर नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 12:53 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हमेशा ही अपने चुलबुले और रोमांटिक किरदार से दर्शकों का दिल जीता है. लेकिन अब श्रद्धा अपने किरदार को और लुक के साथ आगामी फिल्‍म ‘हसीना’ में एक्‍सपेरीमेंट करने जा रही है. सोमवार को फिल्‍म का नया पोस्‍टर रिलीज कर दिया गया. इस पोस्‍टर में उनका दमदार और हटकर नजर आ रहा है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना के रुप में श्रद्धा का मेकअप प्रभावशाली लग रहा है.

फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने ट्विटर पर श्रद्धा का लुक शेयर किया है. फिल्‍म में हसीना के किरदार का सफर चार हिस्‍सों में दिखाया जायेगा. ऐसे में श्रद्धा 18 से लेकर 43 साल की उम्र तक के किरदार में नजर आयेंगी. इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए श्रद्धा का मेकओवर किया गया है. वहीं श्रद्धा भी खुद को हसीना के किरदार में फिट बैठाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.

इस फिल्‍म की एक और खास बात यह है कि फिल्‍म में श्रद्धा अपने रीयल लाइफ ब्रदर सिद्धांत कपूर के साथ पर्दे पर नजर आयेंगी. फिल्‍म में श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर, दाउद इब्राहिम का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्‍म से श्रद्धा एक रोमांटिक अभिनेत्री की इमेज को पलटने जा रही है. फिल्‍म की लेखक अपूर्व लखिया हैं. सूत्रों के मुताबिक फिल्‍म के बनाने के लिए 70, 80 और 90 के दशक का सेट डिजाइन किया गया है.

‘हसीना’ श्रद्धा को देख भावुक हुईं उनकी मां शिवांगी कपूर, जानें क्‍यों ?

यकीनन श्रद्धा को ऐसे लुक में देखना दिलचस्‍प होगा. श्रद्धा इस फिल्‍म में अपने किरदार को लेकर काफी उत्‍सुक हैं. फिल्‍म की शूटिंग 11 अक्‍टूबर 2016 से शुरू हुई थी. फिल्‍म 14 जुलाई 2017 को रिलीज़ होगी.