करीना कपूर को अगली फिल्‍म के लिए ऑफर हुए 6 करोड़ रुपये!

अभिनेत्री करीना कपूर खान एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो सुपरस्‍टार हैं. करीना फिलहाल पर्दे से दूर हैं लेकिन दर्शक बड़ी बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. करीना जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आनेवाली हैं. हाल ही में उन्‍हें एक और फिल्‍म ऑफर हुई है. बताया जा रहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 8:28 AM

अभिनेत्री करीना कपूर खान एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो सुपरस्‍टार हैं. करीना फिलहाल पर्दे से दूर हैं लेकिन दर्शक बड़ी बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. करीना जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आनेवाली हैं. हाल ही में उन्‍हें एक और फिल्‍म ऑफर हुई है. बताया जा रहा है कि इस फिल्‍म के लिए करीना कपूर को 6 करोड़ की तकड़ी फीच दी जा रही है. फिल्‍म में बेबो का किरदार भी खासा दिलचस्‍प बताया जा रहा है.

तैमूर अली खान के जन्‍म के कुछ महीनों बाद से ही करीना अपनी पुरानी शेप में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. हाल ही में जिम में वर्कआउट करते हुए उनकी कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. पिछले दिनों करीना यूके मैगजीन ब्राइडल फोटोशूट के लिए दुबई में थीं. करीना बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस होंगी जिनकी तस्वीर यूके की ब्राइडल मैगजीन के कवर पेज पर छपेगी.

करीना आखिरी बार पिछले साल अर्जुन कपूर के साथ फिल्‍म ‘की एंड का’ में नजर आई थी. आर बाल्‍की के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में करीना कपूर की एक्टिंग की खुब तारीफ हुई थी. करीना खुद भी अपने आगामी प्रोजेक्‍ट्स को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. करीना की ऑफर हुई इतनी फीस को लेकर तो साफ जाहिर है कि उनके मेटरनिटी ब्रेक लेने के बाद भी उनके स्‍टारडम पर कोई ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ा है.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार करीना को इस फिल्‍म में काफी स्ट्रॉन्ग रोल दिया गया है. जिसमें उन्हें अपनी उम्र को ही निभाना है इस वजह से वे बेहद खुश हैं.