कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर और अली असगर एक ही शो में…!

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झगड़े का यही नतीजा निकला कि दोनों के रास्‍ते अलग हो गये. दर्शक मनाते रहे कि दोनों एकसाथ आ जायें लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. सुनील के साथ-साथ चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने भी कपिल के शो से किनारा कर लिया. सुनील ग्रोवर ने तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 2:07 PM

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झगड़े का यही नतीजा निकला कि दोनों के रास्‍ते अलग हो गये. दर्शक मनाते रहे कि दोनों एकसाथ आ जायें लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. सुनील के साथ-साथ चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने भी कपिल के शो से किनारा कर लिया. सुनील ग्रोवर ने तो सोशल मीडिया पर ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापस नहीं लौटने का अपना नजरिया साफ कर दिया है लेकिन चंदन, अली और सु्गंधा ने चुप्‍पी साध रखी है.

लेकिन हाल ही में सुनील ग्रोवर ने अपना और अली असगर का एक वीडियो शेयर किया है. दोनों सोनी टीवी के रियेलिटी शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ में नजर आनेवाले हैं. अभी तक कपिल शर्मा के शो में दादी और नानी का किरदार निभानेवाले अली असगर इस शो में सुनील ग्रोवर की नर्स लैला बने नजर आयेंगे. हालांकि सुनील डॉ मशहूर गुलाटी के रूप में ही नजर आ रहे हैं और इस वीडियो में शो के बारे में बता रहे हैं.

हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि इसी शो पर कपिल भी नजर आने वाले हैं. दरअसल अभिनेता बोमन ईरानी ने कपिल शर्मा के साथ एक सेल्‍फी पोस्‍ट की है. यह सेल्‍फी भी सोनी के शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ के सेट से पोस्‍ट की गई है. फिलहाल तो शो के बारे में ज्‍यादा खुलासा नहीं किया गया है. अब सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा एक ही फ्रेम में नजर आयेंगे या नहीं इसके लिए शो के शुरू होने का इंतजार करना होगा.