‘टाइगर जिंदा है” उत्साहित करने वाली होगी : कबीर खान

मुंबई : ‘एक था टाइगर’ के निर्देशक कबीर खान के मुताबिक फिल्म की अगली कडी भी पहली की तरह शानदार होगी. 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ का निर्देशन ‘सुल्तान’ फेम अली अब्बास जफर कर रहे हैं.... सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर इस फिल्म में साथ दिखाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 8:22 PM

मुंबई : ‘एक था टाइगर’ के निर्देशक कबीर खान के मुताबिक फिल्म की अगली कडी भी पहली की तरह शानदार होगी. 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ का निर्देशन ‘सुल्तान’ फेम अली अब्बास जफर कर रहे हैं.

सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर इस फिल्म में साथ दिखाई देंगे. कबीर खान के मुताबिक, मुझे बहुत खुशी है कि ‘टाइगर’ का दूसरा सफर शुरु हो गया. सलमान और कैटरीना को साथ में देखना सुखद है. अली अब्बास जफर ने हमारे किये काम को आगे बढाने के लिए कुछ खूबसूरत जगह चुनी हैं.