”बद्रीनाथ की दुल्हनिया” का गाना ‘रोके ना रुके नैना’ रिलीज, वरुण-आलिया की आंखें नम…

अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हानिया’ के अभी तक रिलीज हुए गानों में आपने दोनों का झूमते-गाते मस्‍ती करते हुए देखा. लेकिन फिल्‍म कर रिलीज से एक हफ्ते पहले बद्री और उसकी दुल्‍हानिया आपको रुलाने वाले हैं.... जी हां, फिल्‍म का नया गाना ‘रोके ना रुके…’ शुक्रवार को रिलीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2017 4:21 PM

अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हानिया’ के अभी तक रिलीज हुए गानों में आपने दोनों का झूमते-गाते मस्‍ती करते हुए देखा. लेकिन फिल्‍म कर रिलीज से एक हफ्ते पहले बद्री और उसकी दुल्‍हानिया आपको रुलाने वाले हैं.

जी हां, फिल्‍म का नया गाना ‘रोके ना रुके…’ शुक्रवार को रिलीज हो गया. यह एक सैड सॉन्‍ग है जिसमें बद्री और वैदेही (आलिया भट्ट) के बीच नोक-झोंक और हार्ट ब्रेक को दिखाया गया है. इस गाने में दोनों के फेस एक्‍सप्रेशन दिल को छूने वाले लग रहे हैं.

इस दर्द भरे गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है और अमाल मलिक ने इसे कंपोज किया है. इस गाने के जरिये दो प्रेमियों के दर्द को भी दिखाने की कोशिश की गई है. इस फिल्‍म के बाकी गानों को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.

फिल्‍म के पहले पोस्‍टर के जारी होने के बाद से ही वरुण-आलिया की शानदार कैमेस्‍ट्री की चर्चा हो रही है. दोनों स्‍टार्स तीसरी बार एकसाथ नजर आनेवाले हैं. इससे पहले दोनों ‘स्‍टूडेट्स ऑफ द ईयर’ और ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानिया’ में नजर आ चुके हैं.

फिल्‍म 10 मार्च को रिलीज हो रही है. अब देखना होगा कि आलिया-वरुण का ये होली गिफ्ट दर्शकों को कितना पसंद आती है.