”भारत तेरे टुकड़े होंगे…” नारा लगाने वालों को रवीना टंडन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में एक ट्वीट कर देश विरोधी नारे लगाने वालों को देश की जनता को एकजुट बनाने को लेकर धन्‍यवाद कहा है. रवीना के इस ट्वीट को बीजेपी नेता ‌गिरिराज सिंह ने रीट्वीट भी किया है.... रवीना टंडन ने ट्वीट किया,’ ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’- ये नारा जितनी बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2017 3:54 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में एक ट्वीट कर देश विरोधी नारे लगाने वालों को देश की जनता को एकजुट बनाने को लेकर धन्‍यवाद कहा है. रवीना के इस ट्वीट को बीजेपी नेता ‌गिरिराज सिंह ने रीट्वीट भी किया है.

रवीना टंडन ने ट्वीट किया,’ ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’- ये नारा जितनी बार लगाया जाएगा उतना देश एकजुट होता जाएगा. धन्‍यवाद.’ उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि देश को एकजुट करने के लिए मैं संप्रदायवादियों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी.’

दरअसल पिछले साल 9 फरवरी को जेएनयू में उमर खालिद ने अपने कुछ वामपंथी साथियों के साथ मिलकर ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ जैसे देशविरोधी नारे लगाए थे.

बता दें कि इस साल 21 फरवरी को उमर खालिद को दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज के एक सेमिनार में बुलाया गया था. जिसका खूब विरोध हुआ था. विरोध के चलते छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई थी.