”बाहुबली” से पहले सोनाक्षी सिन्‍हा संग इस बॉलीवुड फिल्‍म में नजर आ चुके हैं प्रभास, वीडियो

अभिनेता प्रभास इनदिनों मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ को लेकर खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं. हाल ही में फिल्‍म का फर्स्‍टलुक रिलीज हुआ है जिसमें प्रभास दमदार लग रहे हैं. लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं कि प्रभास ‘बाहुबली’ से पहले ही बॉलीवुड में डेब्‍यू कर चुके है.... प्रभास, अजय देवगन संग फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 3:50 PM

अभिनेता प्रभास इनदिनों मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ को लेकर खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं. हाल ही में फिल्‍म का फर्स्‍टलुक रिलीज हुआ है जिसमें प्रभास दमदार लग रहे हैं. लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं कि प्रभास ‘बाहुबली’ से पहले ही बॉलीवुड में डेब्‍यू कर चुके है.

प्रभास, अजय देवगन संग फिल्‍म ‘एक्‍शन जैक्‍सन’ में नजर आ चुके हैं. प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में प्रभास कैमिया करते नजर आये थे. वे फिल्‍म के एक गाने में सोनाक्षी सिन्‍हा संग डांस करते नजर आये थे. हालांकि इस दौरान उन्‍हें नोटिस नहीं किया गया था.

प्रभास, प्रभुदेवा संग तेलुगू फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. प्रभुदेवा और प्रभास अच्‍छे दोस्‍त हैं और दोस्‍ती की वजह से ही उन्‍होंन इस फिल्‍म में यह छोटा सा रोल किया था. ‘एक्‍शन जैक्‍सन’ बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं.

वहीं ‘बाहुबली’ में निगेटिव भूमिका में नजर आनेवाले राणा दग्‍गूबाती ने फिल्म ‘दम मारो दम’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में उनके साथ बिपाशा बसु और अभिषेक बच्‍चन ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इसके अलावा भी राणा ने कई फिल्‍मों में शानदार काम किया था.

‘बाहुबली 2’ को इस साल की बड़ी रिलीज माना जा रहा है. दर्शक भी इस फिल्‍म का बड़ी इंतजार कर रहे हैं. फिल्‍म के डायरेक्‍टर एसएस राजामौली ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सीक्‍वल में दर्शकों के लिए बहुत कुछ है. फिल्‍म 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है.