कपिल शर्मा नंबर वन हैं: कृष्णा अभिषेक

मुंबई: अभिनेता कृष्णा अभिषेक का कहना है कि एक दूसरे के मजबूत कंपीटीटर माने जाने के बावजूद वह निश्चित रूप से भविष्य में कपिल शर्मा के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. पिछले काफी दिनों से दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही हैं. कृष्णा और कपिल के बीच कंपीटीशन पिछले साल तब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 23, 2017 4:14 PM

मुंबई: अभिनेता कृष्णा अभिषेक का कहना है कि एक दूसरे के मजबूत कंपीटीटर माने जाने के बावजूद वह निश्चित रूप से भविष्य में कपिल शर्मा के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. पिछले काफी दिनों से दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही हैं.

कृष्णा और कपिल के बीच कंपीटीशन पिछले साल तब शुरू हुई थी जब कपिल ने कलर्स चैनल छोडा और एक प्रतिद्वन्द्वी चैनल पर ‘द कपिल शर्मा शो’ श्रृंखला शुरू की. उस समय ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ की मेजबानी कर रहे कृष्णा ने कई इंटरव्‍यू में कपिल के निर्णय की आलोचना की थी.

कपिल ने हालांकि कृष्णा पर सीधी टिप्पणी नहीं की लेकिन ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ को ले कर वह कटाक्ष करते देखे गए. जब कृष्णा से यह पूछा गया कि क्या भविष्य में उनके और कपिल के साथ मिलकर काम करने की कोई संभावना है ?

इस बात का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा, ‘हां निश्चित तौर पर, लोग हम दोनों को एक मंच पर साथ में देखने का इंतजार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि यह शाहरख और सलमान के एक साथ एक फिल्म में काम करने जैसा होगा. यह बहुत मजेदार होगा. ऐसा समय जरुर आएगा.’

कृष्णा ने कहा कि जहां तक कॉमेडी का सवाल है तो कपिल नंबर वन हैं लेकिन अभिनय में उन्हें कडी चुनौती देना दिलचस्प होगा. ‘अभिनय में, मैं उन्हें कडी चुनौती दे सकता हूं.’

Next Article

Exit mobile version