सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने किया कुछ ऐसा, नम हो गई आमिर की आंखें

बॉलीवुड सुपरस्‍टार आमिर खान की फिल्‍म ‘दंगल’ पिछले साल रिलीज हुई थी लेकिन अभी भी फिल्‍म की खुमारी बरकरार है. हाल ही में फिल्‍म की सक्‍सेस पार्टी में शामिल हुई सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने आमिर को एक ऐसा तोहफा दिया है जिसने आमिर की आंखें नम कर दी है.... दरअसल रेखा ने आमिर को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2024 8:10 PM

बॉलीवुड सुपरस्‍टार आमिर खान की फिल्‍म ‘दंगल’ पिछले साल रिलीज हुई थी लेकिन अभी भी फिल्‍म की खुमारी बरकरार है. हाल ही में फिल्‍म की सक्‍सेस पार्टी में शामिल हुई सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने आमिर को एक ऐसा तोहफा दिया है जिसने आमिर की आंखें नम कर दी है.

दरअसल रेखा ने आमिर को एक पत्र लिख कर दिया है जिसमें उन्‍होंने उनकी शानदार अदाकारी की तारीफ की है. खबरें है कि पार्टी में रेखा के इस पत्र को पढ़कर आमिर बेहद इमोशनल हो गये और उनकी आंखों में आंसू आ गये.

बॉलीवुड हंगामा ने एक सूत्र के हवाले से लिखा,’ आमिर इस पत्र को पढ़कर काफी खुश हो गये और उनकी आंखें नम हो गई.’ आमिर का कहना है कि वे हमेशा इस लेटर को अपने पास रखेंगे. रेखा ने एक पत्र के माध्‍यम से लिखा यह फिल्‍म उनके लिए कितनी स्‍पेशल है.

आमिर की इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. आमिर की यह फिल्‍म पिछले साल 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्‍म की सक्‍सेस पार्टी में बॉलीवुड के कई फेमस स्‍टार्स शामिल हुए थे. फिल्‍म में आमिर ने हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था.