”ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” में आमिर संग दिख सकती हैं श्रद्धा कपूर!

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हमेशा चुनिंदा और लीक से हटकर फिल्‍में करने के‍ लिए जाने जाते हैं. ‘दंगल’ के बाद वे अब ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ की तैयारियों में जुट गये हैं. अब कहा जा रहा है कि इस फिल्‍म में श्रद्धा कपूर भी होंगी.... दिलचस्‍प बात यह भी है कि इस फिल्‍म में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 12:09 PM

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हमेशा चुनिंदा और लीक से हटकर फिल्‍में करने के‍ लिए जाने जाते हैं. ‘दंगल’ के बाद वे अब ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ की तैयारियों में जुट गये हैं. अब कहा जा रहा है कि इस फिल्‍म में श्रद्धा कपूर भी होंगी.

दिलचस्‍प बात यह भी है कि इस फिल्‍म में सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. सूत्रों की मानें तो श्रद्धा आमिर संग मुख्‍य भूमिका में दिखेंगी. अगर यह बात सच साबित होती है तो श्रद्धा के लिए अमिताभ और आमिर संग काम करना बड़ी बात होगी.

फिल्‍म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ फिलिप टेलर के लोकप्रिय उपन्यास ‘कन्फेशन्स ऑफ ए ठग’ पर आधारित है. इस उपन्‍यास में साल 1830 के दौरान भारत आनेवाले अमीर यात्रियों को लूटने की कहानी है. फिल्‍म में आमिर पतले-दुबले लुक में नजर आयेंगे. साथ ही वे लंबे बाल और दाढ़ी भी रखेंगे.

इससे पहले आमिर अपनी पिछली फिल्‍म ‘दंगल’ के लिए भी अपनी बॉडी पर काफी मेहनत कर चुके हैं. उन्‍होंने इस फिल्‍म के पहले वजन बढाया और घटाया भी था. फिल्‍म बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है.

वहीं श्रद्धा जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘हसीना’ में नजर आयेंगी. जिसमें उन्‍होंने अंडरवर्ल्ड के डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना का किरदार निभाया है. फिल्‍म का फर्स्‍टलुक सामने आ चुका है जिसमें श्रद्धा का दमदार लुक नजर आ रहा है.