”बद्रीनाथ की दुल्‍हानिया” का टाईटल ट्रैक रिलीज, वरुण-आलिया का होली वाला डांस…

अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. दोनों स्‍टार्स होली थीम पर आधारित इस गाने में जमकर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. वरुण फिल्‍म में बद्री और आलिया वैदाही के किरदार में है.... हाल ही में फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 3:17 PM

अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट की आगामी फिल्‍म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. दोनों स्‍टार्स होली थीम पर आधारित इस गाने में जमकर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. वरुण फिल्‍म में बद्री और आलिया वैदाही के किरदार में है.

हाल ही में फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर में दोनों लड़ते-झगड़ते, रुठते-मनाते और प्‍यार करते नजर आ रहे हैं. वरुण एकबार फिर अपने कॉमेडी और रोमांटिक अंदाज से दर्शकों को हैरान करनेवाले हैं. वहीं आलिया का चुलबुला अंदाज आपका दिल जीत लेगा.

फिल्‍म की शूटिंग सिंगापुर में हुई थी. वरुण-आलिया की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक इस ट्रेलर को लगभग डेढ़ करोड़ा से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. उम्‍मीद है कि यह फिल्‍म में भी बॉक्‍स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित होगी.

‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ फिल्‍म ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ का सीक्वल है. ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ को बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार रिस्‍पांस मिला था. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया था. फिल्‍म अगले साल 10 मार्च को रिलीज होगी.