जब अक्षय कुमार ने कहा- प्रियंका चोपड़ा को यहां बुलाओ और पूछो…
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा को एकसाथ काम किये लगभग 10 साल से ज्यादा हो गये हैं. दोनों की आखिरी फिल्म वक्त थी जो साल 2005 में रिलीज हुई थी. हाल ही में ‘जॉली एलएलबी 2’ के प्रमोशन के दौरान अक्षय से प्रियंका को लेकर सवाल पूछ ही लिया.... अक्षय से पूछा […]
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा को एकसाथ काम किये लगभग 10 साल से ज्यादा हो गये हैं. दोनों की आखिरी फिल्म वक्त थी जो साल 2005 में रिलीज हुई थी. हाल ही में ‘जॉली एलएलबी 2’ के प्रमोशन के दौरान अक्षय से प्रियंका को लेकर सवाल पूछ ही लिया.
अक्षय से पूछा गया कि क्यों अब दोनों एकसाथ काम नहीं करते हैं. अक्षय ने इसका जवाब देते हुए कहा,’ ऐसी कोई बात नहीं है. मैंने प्रियंका के साथ 5 फिल्मों में काम किया है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि मैं प्रियंका के साथ काम नहीं करना चाहता.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैंने रानी मुखर्जी के अलावा मैंने हर एक्ट्रेस के साथ काम किया है. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं जरूर उनके (प्रियंका चोपड़ा) साथ काम करना चाहूंगा.’ बता दें कि कुछ दिन पहले अक्षय ने प्रियंका की बॉलीवुड सक्सेस को लेकर उनकी तारीफ की थी.
इसके बाद जब अक्षय से पूछा गया कि क्या उन्हें एकता कपूर और फराह खान के साथ काम करने में कोई दिक्क्त है? इसपर उन्होंने कहा, क्यों न प्रियंका, एकता और फराह को यहां बुलाओ और उनसे पूछो कि क्या उन्हें मुझसे कोई दिक्कत है. इससे आपको ज्यादा पता चलेगा.
अक्षय की ‘जॉली एलएलबी 2’ में 10 फरवरी को रिलीज होनेवाली है. फिल्म में उनके अलावा हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.
