‘दंगल’ गर्ल जायरा वसीम ने जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करने के बाद माफी मांगी है. फिल्म में जायरा ने गीता फोगट का किरदार निभाया था. उन्होंने फेसबुक और ट्विटर पर एक पोस्ट कर इस मुलाकात पर सफाई दी है.
बता दें कि जायरा ने कुछ दिनों पहले ही महबूबा से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे थे. कुछ अलगाववादी उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे. कहा जा रहा है कि जायरा इस बात से नाराज थीं.
जायरा ने अपने एक बयान में कहा,’ पता नहीं क्यों इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है. मैं बार-बार लोगों से कह रही हूं कि मुझे कुछ भी करने के लिए किसी के द्वारा मजबूर नहीं किया गया है.’
जायरा ने लिखा,’ हाल ही के दिनों में मैं जिन लोगों से मिली हूं, उससे कुछ लोगों को बुरा लगा है. मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं उनकी भावनाओं की कद्र करती हूं.’
उन्होंने आगे यह भी लिखा,’ मुझे कश्मीरी युवाओं का रोल मॉडल बनाकर पेश किया जा रहा है. मैं यह साफ करना चाहती हूं कि मैं नहीं चाहती कि कोई मुझे फॉलो करे. मुझे अपने काम पर गर्व नहीं है. मैं यहां कोई बहस शुरू नहीं करना चाहती. उम्मीद है लोग मुझे माफ कर देंगे.’
बता दें कि जायरा मूल रूप से कश्मीरी है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिली थी. महबूबा ने उन्होंने जायरा की प्रशंसा करते हुए कहा था कि जायरा ने बॉलीवुड के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी नाम चमकाने में सफलता हासिल की है.