One Two Cha Cha Chaa Movie Review: आशुतोष राणा की परफॉर्मेंस ने संभाला ‘वन टू चा चा चा’, कॉमेडी और किरदारों की केमिस्ट्री से मजा दोगुना

One Two Cha Cha Chaa Movie Review: फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ सिचुएशनल कॉमेडी पर आधारित है और इसकी सबसे बड़ी ताकत आशुतोष राणा का दमदार अभिनय है. अभिमन्यु सिंह, नायेरा बनर्जी, अनंत विजय जोशी और अन्य कलाकार अपनी भूमिकाओं में फिट बैठते हैं.

By Divya Keshri | January 17, 2026 8:44 AM

मूवी रिव्यू: ‘वन टू चा चा चा’
कलाकार: आशुतोष राणा, ललित प्रभाकर, अनंत विजय जोशी, नायेरा बनर्जी, हर्ष मायर, मुकेश तिवारी, अशोक पाठक, चितरंजन गिरी
निर्देशक: अभिषेक राज खेमका और रजनीश ठाकुर
निर्माता: साजन गुप्ता, विजय लालवानी, नताशा सेठी
शैली: कॉमेडी, एक्शन, एडवेंचर
सेंसर: यूए
रेटिंग : 3.5 स्टार्स

One Two Cha Cha Chaa Movie Review: आशुतोष राणा, ललित प्रभाकर, अनंत विजय जोशी स्टारर फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ एक कॉमेडी फिल्म है. यह फिल्म सिचुएशन्स, किरदारों और उनके आपसी टकराव से हास्य पैदा करती है. फिल्म में आशुतोष राणा को कॉमिक भूमिका में देखना अपने आप में एक नया अनुभव है. अब तक गंभीर और खलनायक भूमिकाओं में नजर आने वाले एक्टर यहां बिल्कुल अलग अंदाज़ में दिखाई देते हैं.

‘वन टू चा चा चा’ की स्टोरी

फिल्म की कहानी बिहार के मोतिहारी से शुरू होती है. जयसवाल परिवार में बड़े बेटे संजू, जिसे ललित प्रभाकर ने निभाया है, उसकी सगाई की तैयारियां चल रही होती है. इसी बीच परिवार के बैचलर और बाइपोलर चाचा, यानी आशुतोष राणा अचानक शादी करने का ऐलान कर देते हैं. उनका यह फैसला सुनकर पूरा परिवार हैरान हो जाता है. डॉक्टर की सलाह पर आशुतोष राणा को रांची स्थित एक मानसिक संस्थान ले जाने का निर्णय लिया जाता है. इस सफर में दो भतीजे और एक दोस्त, बंधे हुए और बेहोश चाचा को वैन में लेकर निकलते हैं. हालांकि यह यात्रा अपनी तय दिशा से भटक जाती है. इस जर्नी में एक निलंबित नारकोटिक्स अधिकारी, एक डांसर शोमा, जेल से फरार अपराधी भूरा सिंह और एक पुलिस वाला उनके साथ जुड़ते हैं. फिल्म दर्शक को अंत तक अपने साथ जोड़े रखने में कामयाब रहती है.

आशुतोष राणा का अभिनय फिल्म में है जबरदस्त

फिल्म की सबसे बड़ी ताकत आशुतोष राणा का अभिनय है. वेद प्रकाश जयसवाल चाचा के किरदार में उनकी बॉडी लैंग्वेज, एक्सप्रेशंस और डायलॉग डिलीवरी गहरा असर छोड़ती है. अभिमन्यु सिंह अपने सीमित लेकिन प्रभावी सीन में मजबूती से जमे नजर आते हैं. नायरा बनर्जी, अनंत विजय जोशी, हर्ष मायर, अशोक पाठक, चितरंजन गिरी और हेमल इंगले जैसे कलाकार अपनी-अपनी भूमिकाओं में फिट बैठते हैं और कहानी की रफ्तार बनाए रखते हैं. निर्देशक अभिषेक राज खेमका और रजनीश ठाकुर ने फिल्म को सिचुएशनल कॉमेडी के ट्रैक पर बनाए रखने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें- Anupama Maha Twist: प्रेरणा का सच जानकर राही को लगेगा जोरदार झटका, अपनी ही दोस्त के हाथों अनु खाएगी धोखा