Dhurandhar Box Office Collection Day 42: 42वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही ‘धुरंधर’, साउथ के इस सुपरहिट फिल्म को छोड़ा पीछे
Dhurandhar Box Office Collection Day 42: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ 42 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. दमदार कहानी, जबरदस्त एक्शन और रणवीर की परफॉर्मेंस ने फिल्म को भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बड़ी सफलता दिलाई है.
Dhurandhar Box Office Collection Day 42: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ऐसा प्रदर्शन कर रही है, जिसने इंडस्ट्री के बड़े-बड़े रिकॉर्ड हिला दिए हैं. 42 दिन बाद भी यह फिल्म उसी जोश के साथ सिनेमाघरों में टिकी हुई है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सिर्फ एक एक्शन स्पाई ड्रामा नहीं है, बल्कि इसमें देशभक्ति, इमोशन और दमदार कहानी का मेल है. 42वें दिन भी फिल्म की ऑक्यूपेंसी देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स हैरान हैं. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, छठे हफ्ते के गुरुवार को भी फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही भारत में इसका कुल हिंदी नेट कलेक्शन 816 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.
800 करोड़ पार हुई धुरंधर
‘धुरंधर’ अब अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को भी हिंदी कलेक्शन में पीछे छोड़ चुकी है. जहां ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी बेल्ट में लगभग 812 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की थी, वहीं ‘धुरंधर’ ने 42वें दिन ही उस आंकड़े को पार कर लिया. संक्रांति और वीकेंड की छुट्टियों का फायदा फिल्म को लगातार मिल रहा है और आने वाले दिनों में यह भारत में 850 करोड़ के आंकड़े को भी छू सकती है. फिल्म के क्रेज के पीछे सबसे बड़ी वजह इसकी मजबूत कहानी और रणवीर सिंह का दमदार अभिनय है. उनके एक्शन सीक्वेंस, इमोशनल सीन और स्क्रीन प्रेजेंस दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब रहे हैं.
‘द राजा साब’ की भी निकली हवा
इतना ही नहीं, विदेशों में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1320 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है. इस आंकड़े के साथ ‘धुरंधर’ अब भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ऊंचा स्थान बना चुकी है. प्रभास की ‘द राजा साब’ जैसी बड़ी रिलीज भी इसके सामने टिक नहीं पा रही हैं.
