Dhurandhar Box Office Collection Day 43: रिलीज के 43 दिन बाद भी नहीं थमी ‘धुरंधर’, ‘हैप्पी पटेल’ और ‘राहु केतु’ का हुआ बुरा हाल
Dhurandhar Box Office Collection Day 43: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. 43वें दिन भी फिल्म ने नई रिलीज फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए दमदार कमाई की है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1275 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.
Dhurandhar Box Office Collection Day 43: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की एक्शन-स्पाई फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज हुए कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी यह फिल्म लगातार कमाई कर रही है और नए-नए रिलीज से कड़ी टक्कर ले रही है. भले ही अब इसकी रफ्तार पहले जैसी तेज न हो, लेकिन फिर भी फिल्म का जलवा कायम है. फिल्म को सिनेमाघरों में आए 43 दिन पूरे हो चुके हैं और यह अब अपने 7वें शुक्रवार में एंट्री कर चुकी है. निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन जैसे दमदार कलाकारों ने फिल्म को और मजबूत बनाया है.
43 दिनों में हुई इतनी कमाई
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म ने करीब 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे पहले के दो दिनों में फिल्म लगभग 3 करोड़ रुपये कमा चुकी थी. भारत में अब तक फिल्म की नेट कमाई 818.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. वहीं अगर ग्रॉस कलेक्शन की बात करें, तो घरेलू बाजार से फिल्म ने करीब 981.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसके अलावा विदेशों में भी ‘धुरंधर’ का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. ओवरसीज मार्केट से फिल्म ने करीब 293.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इन सभी आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1275 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
इन 2 फिल्मों से मिली टक्कर
इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो नई फिल्में भी रिलीज हुई. ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’, जिसमें वीर दास नजर आ रहे है और ‘राहु केतु’, जिसमें पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा लीड रोल में हैं. उम्मीद की जा रही थी कि ये नई फिल्में अच्छी ओपनिंग करेंगी, लेकिन ‘धुरंधर’ के सामने दोनों कमजोर पड़ती दिखी. ‘हैप्पी पटेल’ ने पहले दिन करीब 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि ‘राहु केतु’ सिर्फ 1 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाई.
