Bhabiji Ghar Par Hain Trailer: टीवी के बाद अब थिएटर में मचेगा धमाल, ‘भाबीजी घर पर हैं’ फिल्म के ट्रेलर में दिखा हॉरर-कॉमेडी का तड़का

Bhabiji Ghar Par Hain Trailer: Bhabiji Ghar Par Hain Trailer: टीवी के सुपरहिट शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ अब फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर आ रहा है. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में वही पुरानी मजेदार कॉमेडी के साथ हॉरर का नया तड़का देखने को मिलता है. रवि किशन और मुकेश तिवारी की एंट्री फिल्म को और दिलचस्प बनाती है.

By Shreya Sharma | January 16, 2026 10:11 PM

Bhabiji Ghar Par Hain Trailer: टीवी पर सभी का दिल जीतने वाला लोकप्रिय शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ अब बड़े पर्दे पर भी धमाल करने के लिए तैयार है. इसके ट्रेलर ने रिलीज होते ही दर्शकों को उत्साहित कर दिया है. ट्रेलर में हंसी, मस्ती और थोड़े-बहुत हॉरर का तड़का भी देखने को मिलता है.

ट्रेलर की शुरुआत में दिखा शो का पुराना अंदाज

ट्रेलर की शुरुआत सीधा सीरियल के फेमस डायलॉग “भाबीजी घर पर हैं” से होती है. जैसे पुराने दिनों में हम विभूति नारायण और मनमोहन तिवारी को मजेदार बहनों के साथ देखते थे, वैसे ही अब भी ये किरदार अपने पुराने अंदाज में नजर आते हैं. विभूति नारायण, अंगूरी भाभी के पास दूध मांगने का बहाना बनाते हैं, तो तिवारी जी, अन्नू मिश्रा से चीनी उधार लेने की कोशिश करते हैं. यह सीन शो की पुरानी याद ताजा कर देता है. साथ ही इस बार फिल्म में कुछ नए किरदारों की एंट्री भी हुई है.

गुंडे बने रवि किशन और मुकेश तिवारी

ट्रेलर में रवि किशन और मुकेश तिवारी दिखते हैं, जो फिल्म में गुंडों की भूमिका निभा रहे हैं. ये दोनों किरदार अंगूरी और अन्नू के प्यार में बाधा डालते हैं और उसी के साथ हंगामा शुरू हो जाता है. ट्रेलर के कुछ सीन में ये गुंडे विभूति और तिवारी को बंदूक की नोक पर धमकाते हैं, जिससे फिल्म में थोड़ी सस्पेंस और हॉरर की झलक भी मिलती है. ट्रेलर में शो के पुराने लोकप्रिय किरदार भी नजर आते हैं. सानंद वर्मा सक्सेना के रूप में, योगेश त्रिपाठी दारोगा हप्पू सिंह के रूप में और सोमा राठौड़ रामकली तिवारी के रूप में दिखाई देते हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म का निर्देशन शशांक बाली ने किया है और उन्होंने इसका स्क्रिप्ट रघुवीर शेखावत और संजय कोहली के साथ मिलकर लिखा है. यह फिल्म 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म में हंसी और मस्ती का पिटारा खुला हुआ है, लेकिन थोड़े-बहुत रोमांच और हॉरर की ट्विस्ट इसे अलग बनाते हैं. ट्रेलर में कॉमेडी, हल्का रोमांस और हॉरर का सही मिश्रण देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 42: 42वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही ‘धुरंधर’, साउथ के इस सुपरहिट फिल्म को छोड़ा पीछे