आमिर खान ने पूरा थियेटर किया बुक, 250 लोग एकसाथ देख सकेंगे ”दंगल”

आमिर खान की ‘दंगल’ शुरुआत से सुर्खियां बटोर रही है. वहीं आमिर ने इस फिल्‍म के रीयल हीरो को तोहफा देते हुए पूरे बलाली गांव के लिए एक थियेटर बुक कराया है. फिल्‍म देखने के लिए महावीर सिंह फोगाट अपनी पत्‍नी और बेटियों के साथ यहां फिल्‍म देखने पहुंचेगे.... गांव के 250 लोग एकसाथ भिवानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 10:14 AM

आमिर खान की ‘दंगल’ शुरुआत से सुर्खियां बटोर रही है. वहीं आमिर ने इस फिल्‍म के रीयल हीरो को तोहफा देते हुए पूरे बलाली गांव के लिए एक थियेटर बुक कराया है. फिल्‍म देखने के लिए महावीर सिंह फोगाट अपनी पत्‍नी और बेटियों के साथ यहां फिल्‍म देखने पहुंचेगे.

गांव के 250 लोग एकसाथ भिवानी के सन सिटी में फिल्‍म देख सकेंगे. शो 5 बजे से शुरू होगा और महावीर सिंह फोगाट अपनी फैमिली के साथ यहां गांव के दूसरे लोगों के साथ मिलेंगे. हरियाणा के एक छोटे से गांव बलाली के रहनेवाले महावीर सिंह फोगाट का एक सपना था कि वो कुश्‍ती में गोल्‍ड मेडल जीते लेकिन उनका ये सपना पूरा न हो सका. लेकिन महावीर ने अपनी दोनों बेटियों को कुश्‍ती सिखाकर अपने इस सपने को पूरा किया.

महावीर फोगाट ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा फिल्‍म का हर पल रोमांचक है. आमिर ने इस फिल्‍म के लिए कड़ी मेहनत की है. पहले वजन बढ़ाया और फिर घटाया, जो शानदार है. महावीर ने यह भी कहा कि वो उनके फैन हो गये हैं. उनका कहना है कि यह फिल्‍म सभी को देखनी चाहिए. इससे प्रेरणा मिलती है कि बेटियों को कभी भी किसी से कम नहीं आंकना चाहिए.

आमिर ने खुद अपने एक बयान में कहा था कि वो इस फिल्‍म की रिलीज को लेकर बेहद नर्वस है. वो रात-रात भर सो नहीं पाते हैं. उन्‍होंने बताया,’ मैं इतना डरा हुआ हूं कि डर है मैं कहीं पागल न हो जाऊं. इसलिए मैं सुबह 5 से 6 बजे के बीच अपने दोस्‍तों जैकी श्रॉफ, करण जौहर, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी से बात करता हूं, ताकि वो मेरा ध्‍यान बटा सकें. हालांकि आमिर ने कहा कि इस फिल्‍म को अभी तक जिसने भी देखा उन्‍होंने तारीफ की है.