क्‍यों, आमिर नहीं चाहते हैं ‘दंगल” के टिकटों के दाम बढ़ाना

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी मोस्‍ट अवेटिड फिल्म ‘दंगल’ के लिए वितरकों से अपील की है कि वह यह सुनिश्चित करें कि सिनेमा हाउस इस फिल्म की टिकट के दाम नहीं बढा सकें. 23 दिसंबर को रिलीज हो रही ‘दंगल’ में आमिर रेसलर महावीर सिंह फोगट के रोल में हैं.... प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 9:31 AM

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी मोस्‍ट अवेटिड फिल्म ‘दंगल’ के लिए वितरकों से अपील की है कि वह यह सुनिश्चित करें कि सिनेमा हाउस इस फिल्म की टिकट के दाम नहीं बढा सकें. 23 दिसंबर को रिलीज हो रही ‘दंगल’ में आमिर रेसलर महावीर सिंह फोगट के रोल में हैं.

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आमिर ‘दंगल’ के टिकटों की कीमत पर नियंत्रण रखना चाहते हैं और उन्होंने वितरकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि बडी फिल्मों जैसे ‘सुल्तान’ से ज्यादा इस फिल्म के टिकट का मूल्य नहीं होना चाहिए.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दंगल एक ऐसी फिल्म है जिसे लोगों तक जरुर पहुंचना चाहिए और उन्होंने इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि यह प्रशंसकों तक पहुंचे. वहीं 51 वर्षीय अभिनेता इस फिल्म को टैक्स मुक्त कराने के प्रयास में भी लगे हुए हैं. यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है.