जानें सैफ-करीना के बेटे ”तैमूर अली खान” के नाम का मतलब, यहां पढ़ें

अभिनेत्री करीना कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी है कि वो मां बन गई हैं. सैफ अली खान तीसरी बार पिता बने हैं वहीं करीना का यह पहला बेबी है. कहा जा रहा है कि करीना के बेटे का नाम ‘तैमूर अली खान’ पहले ही तय हो चुका था. सैफ ने खुद बेटे के नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 1:56 PM

अभिनेत्री करीना कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी है कि वो मां बन गई हैं. सैफ अली खान तीसरी बार पिता बने हैं वहीं करीना का यह पहला बेबी है. कहा जा रहा है कि करीना के बेटे का नाम ‘तैमूर अली खान’ पहले ही तय हो चुका था. सैफ ने खुद बेटे के नाम का खुलासा किया है

मंगलवार को सुबह बेटे के जन्‍म के बाद सैफ और करीना ने साझा बयान जारी कर अपने फैंस और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया. मगर इस बयान को लेकर सबसे खास बात यह रही कि सैफ ने बेटे के नाम का खुलासा किया. करीना और सैफ के बच्‍चे का नाम हैं- तैमूर अली खान. जिसका मतलब होता है ‘लोहा’ (iron). यह एक अरेबियन नाम है.

सैफ और करीना के बयान से यह तो साफ जाहिर है कि दोनों ने पहले ही बेटे का नाम तय कर लिया था. सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्‍चे हैं- इब्राहिम अली खान और सारा अली खान. दोनों बच्‍चे करीना के भी बेहद करीब हैं और उनकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी है.

सैफ और करीना ने 5 साल तक अफेयर में रहने के बाद 16 अक्‍टूबर 2012 को विवाह बंधन में बंधे थे. टाइगर पटौदी और शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान ने वर्ष 2016 में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया था कि करीना प्रेग्‍नेंट हैं और दिसंबर में मां बननेवाली हैं.