”Kaabil” trailer 2: फिर दिखी रितिक और यामी की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री

अभिनेता रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर आगामी फिल्‍म ‘काबिल’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके साथ ही फिल्‍म के दो नये पोस्‍टर भी शेयर किये गये हैं. संजय गुप्‍ता के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर रा‍केश रोशन हैं. ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग है.... ट्रेलर में एकबार फिर रितिक और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 9:53 AM

अभिनेता रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर आगामी फिल्‍म ‘काबिल’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके साथ ही फिल्‍म के दो नये पोस्‍टर भी शेयर किये गये हैं. संजय गुप्‍ता के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर रा‍केश रोशन हैं. ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग है.

ट्रेलर में एकबार फिर रितिक और यामी की कैमेस्‍ट्री शानदएार नजर आ रही है. फिल्‍म में संगीत राजेश रोशन ने दिया है. ऐसा माना जा रहा है दर्शकों को यह संगीत बेहद पसंद आनेवाला है. फिल्‍म में उर्वशी रौतेला ने एक हॉट परफॉरमेंस भी दी है. शुरुआत से ही यह फिल्‍म चर्चा में है.
फिल्‍म की कहानी दो कपल्‍स की है जो देख नहीं सकते. यामी ने रितिक की प्रेमिका की भूमिका निभाई है. प्रेमिका की हत्‍या कर दी जाती है और प्रेमी बदला लेता है, जिसके लिए वे खतरनाक ट्रेनिंग लेते हैं. ट्रेलर में दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है. पहली बार दोनों स्‍टार्स स्‍‍क्रीन साझा कर रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=0GnPd4WzwpI