रितिक और यामी ने ऐसे की ”काबिल हूं” गाने की शूटिंग, देखें गाने का Making Video

बॉलीवुड स्‍टार रितिक रोशन और यामी गौतम की आगामी फिल्‍म ‘काबिल’ के गाने ‘काबिल हूं…’ का मेकिंग वीडियो रिलीज किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बिना आंखों के भी एक कपल किस तरह रोमांस कर सकता है और एकदूसरे को बिना देखे उसे महसूस कर सकता है.... ‘काबिल हूं…’ गाने में रितिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 1:00 PM

बॉलीवुड स्‍टार रितिक रोशन और यामी गौतम की आगामी फिल्‍म ‘काबिल’ के गाने ‘काबिल हूं…’ का मेकिंग वीडियो रिलीज किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बिना आंखों के भी एक कपल किस तरह रोमांस कर सकता है और एकदूसरे को बिना देखे उसे महसूस कर सकता है.

‘काबिल हूं…’ गाने में रितिक और यामी की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री को बेहद पसंद किया जा रहा है. इस गाने को जुबिन नौटियाल और पलक ने गाया है. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है. इस फिल्‍म में रितिक और यामी ने एक अंधे का किरदार निभाया है. दोनों पहली बार इस फिल्‍म में एकसाथ नजर आनेवाले हैं.

वीडियो में मेकिंग के साथ-साथ इसके कई पहलूओं से भी रुबरु करवाया गया है. ‘काबिल’ को संजय गुप्‍ता डायरेक्‍टर कर रहे हैं और इसके प्रोड्यूसर राकेश रोशन हैं. फिल्‍म के कई पोस्‍टर्स रिलीज हो चुके हैं.