”काबिल” के बाद अब इस फिल्‍म में रितिक संग दिख सकती हैं यामी गौतम

अभिनेता रितिक रोशन और यामी गौतम पिछले काफी दिनों से अपनी आगामी फिल्‍म ‘काबिल’ को लेकर सुर्खियों में हैं. रील लाइफ के साथ-साथ दोनों रीयल लाइफ में भी बहुत अच्‍छे दोस्‍त बन गये है. यामी को उनके बर्थडे पर रितिक ने एक खास तोहफा दिया है.... दरअसल रितिक ने यामी को जिस अंदाज में बर्थडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 10:43 AM

अभिनेता रितिक रोशन और यामी गौतम पिछले काफी दिनों से अपनी आगामी फिल्‍म ‘काबिल’ को लेकर सुर्खियों में हैं. रील लाइफ के साथ-साथ दोनों रीयल लाइफ में भी बहुत अच्‍छे दोस्‍त बन गये है. यामी को उनके बर्थडे पर रितिक ने एक खास तोहफा दिया है.

दरअसल रितिक ने यामी को जिस अंदाज में बर्थडे विश किया है जिसके बाद कहा जा रहा है कि यह रोमांटिक जोड़ी ‘कृष 4′ में नजर आ सकती है. रितिक ने लिखा,’ जन्‍मदिन मुबारक यामी गौतम. तुम हमेशा इसी तरह चमकती रहो. तुम्‍हारे आंखों की चमक कभी खत्‍म न हो. हम सुपररहीरोज में अब साथ काम करेंगे.’

इसके बाद यामी ने लिखा,’ मेरे जन्‍मदिन का यह सबसे खास विश है. रितिक बहुत-बहुत शुक्रिया. हम जरूर साथ में काम करेंगे.’ इस बात से सभी वाकिफ हैं कि रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन इस फिल्‍म की घोषण कर चुके हैं. जिसमें रितिक लीड भूमिका में होंगे और अभिनेत्री की तलाश की जा रही है.

छोटे पर्दे से फिल्‍मों में कदम रखनेवाली अभिनेत्री जल्‍द ही ‘काबिल’ में रितिक संग रोमांस करती दिखेंगी. फिल्‍म के लिए यामी को फिल्‍म के निर्देशक संजय गुप्‍ता और प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने चुना था. बता दें कि ‘काबिल’ अगले साल जनवरी में रिलीज होगी.