47 साल बाद भी…मैं बहुत धन्य महसूस करता हूं: अमिताभ बच्चन
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ 47 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी और अभिनेता का मानना है कि वह फिल्म उद्योग में इतना लंबा समय गुजारकर खुद को अभिभूत महसूस करते हैं.... अमिताभ ने चार दशक से अधिक समय के अपने करियर का जश्न मनाने के लिए ट्विटर […]
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ 47 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी और अभिनेता का मानना है कि वह फिल्म उद्योग में इतना लंबा समय गुजारकर खुद को अभिभूत महसूस करते हैं.
अमिताभ ने चार दशक से अधिक समय के अपने करियर का जश्न मनाने के लिए ट्विटर पर अपनी पहली फिल्म का पोस्टर साझा किया. बच्चन ने ट्वीट किया, ‘सात हिन्दुस्तानी सात भारतीयों के ईद-गिर्द की कहानी है जो गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने की कोशिश करते हैं. सीनियर बच्चन…अच्छा महसूस करता हूं…मुझे उद्योग में 47 साल हो गए.’
उन्होंने कहा, ‘और शुभचिंतकों का प्यार…यहां तक कि 47 साल बाद भी…मैं बहुत धन्य महसूस करता हूं.’ बच्चन ने ख्वाजा अहमद अब्बास के निर्देशन वाली इस फिल्म से 1969 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’, ‘शराबी’, ‘नमक हलाल’, ‘मिस्टर नटवरलाल’ और ‘अमर अकबर एंथनी’ जैसी हिट फिल्में कीं.
फिल्म जगत में उनकी धाक आज तक कायम है. ‘ब्लैक’, ‘वजीर’, ‘चीनी कम’ और ‘पिंक’ सहित कई फिल्मों में उन्होंने दमदार अभिनय किया है.
