रितिक-यामी की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री, ”काबिल” का शानदार ट्रेलर रिलीज

अभिनेता रितिक रोशन और यामी गौतम अभिनीत आगामी फिल्‍म ‘काबिल’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. हाल ही में फिल्‍म का पोस्‍टर और मोशन पोस्‍टर रिलीज किया गया था. ट्रेलर में एक नेत्रहीन लड़के और नेत्रहीन लड़की की खूबसूरत प्रेमकहानी को दिखाया गया है. दोनों एकदूसरे को हाथ थामकर जिंदगी के रास्‍तों में आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 10:47 AM

अभिनेता रितिक रोशन और यामी गौतम अभिनीत आगामी फिल्‍म ‘काबिल’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. हाल ही में फिल्‍म का पोस्‍टर और मोशन पोस्‍टर रिलीज किया गया था. ट्रेलर में एक नेत्रहीन लड़के और नेत्रहीन लड़की की खूबसूरत प्रेमकहानी को दिखाया गया है. दोनों एकदूसरे को हाथ थामकर जिंदगी के रास्‍तों में आगे बढ़ते हैं. लेकिन फिल्‍म है तो विलेन तो होगा ही.

दोनों की लवस्‍टोरी में एक विलेन की इंट्री होती है और यह कहानी ए‍क नया मोड़ ले लेती है. एक नेत्रहीन लड़का कैसे अपने प्‍यार की मौत का बदला लेता है यह देखने लायक है. रितिक शानदार लग रहे हैं और यामी के साथ उनकी कैमेस्ट्री भी शानदार लग रही है. दोनों पहली बार एकसाथ काम कर रहे हैं. यामी इस फिल्‍म को अपने बेहद करीब मानती हैं.

फिल्‍म में रितिक शानदार डायलॉग बोलते नजर आयेंगे. रितिक ने फैंस के लिए ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है,’ वह अंधेरे में पला बढ़ा लेकिन अब अंधेरा उसे गले लगा लेगी.’

संजय गुप्‍ता के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म को रितिक के पिता राकेश रोशन प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्‍म 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=nubDFeiUAsI