संस्‍पेंस-थ्रिलर फिल्‍म ”काबिल” का मोशन पोस्‍टर रिलीज, रितिक का लुक आया सामने

अभिनेता रितिक रोशन की आगामी फिल्‍म ‘काबिल’ का नया मोशन पोस्‍टर रिलीज किया गया है. संस्‍पेंस-थ्रिलर पर आधारित इस फिल्‍म के पहले पोस्‍टर में सिर्फ रितिक की आंखों पर फोकस किया गया था. इस फिल्‍म में पहली बार रितिक और यामी गौतम एकदूसरे के आपोजिट नजर आयेंगे.... इस मोशन पोस्‍टर में रितिक हाथ में छड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 1:49 PM

अभिनेता रितिक रोशन की आगामी फिल्‍म ‘काबिल’ का नया मोशन पोस्‍टर रिलीज किया गया है. संस्‍पेंस-थ्रिलर पर आधारित इस फिल्‍म के पहले पोस्‍टर में सिर्फ रितिक की आंखों पर फोकस किया गया था. इस फिल्‍म में पहली बार रितिक और यामी गौतम एकदूसरे के आपोजिट नजर आयेंगे.

इस मोशन पोस्‍टर में रितिक हाथ में छड़ी पकड़े खड़े हैं, जिससे साफ पता चलता है कि वो फिल्‍म में एक ऐसे शख्‍स का किरदार निभा रहे है जिसे दिखाई नहीं देता. लेकिन पोस्‍टर में लिखा है ‘ऐसा शख्‍स जिसे सबकुछ दिखाई देता है.’ कहा जा रहा है कि रितिक इस फिल्‍म में हटकर किरदार निभा रहे हैं.

फिल्म को रितिक के पिता रोकश रोशन प्रोड्यूस कर रहे हैं. रितिक रोशन ने फिल्‍म का पोस्‍टर ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्‍शन में लिखा है,’ उसकी कमजोरी ही उसकी ताकत है.’ रितिक ने इस फिल्‍म के लिए कड़ी मेहनत की है. फिल्‍म में एक नेत्रहीन शख्‍स की भूमिका में होंगे जो यामी के कातिलों से बदला लेते हैं.

यामी भी फिल्‍म में रितिक के साथ काम कर बेहद खुश है. उनका कहना है कि रितिक के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा. साथ ही वे रितिक के डांस की भी मुरीद हैं. बता दें कि संजय गुप्‍ता के निर्देशन में बनी ‘काबिल’ 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.