‘ऐ दिल हैं मुश्किल” में आलिया भट्ट के किरदार का हुआ खुलासा, कहा- बेहद खास…

मुंबई: फिल्‍ममेकर करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अभिनेत्री आलिया भट्ट के किरदार का खुलासा हो गया है. फिल्म में वह एक डीजे (डिस्क जॉकी) बनी हैं. आलिया का मानना है कि यह किरदार उनके लिए बेहद खास है.... आलिया का कहना है कि उन्हें करण की फिल्म में डीजे बनकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 9:46 AM

मुंबई: फिल्‍ममेकर करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अभिनेत्री आलिया भट्ट के किरदार का खुलासा हो गया है. फिल्म में वह एक डीजे (डिस्क जॉकी) बनी हैं. आलिया का मानना है कि यह किरदार उनके लिए बेहद खास है.

आलिया का कहना है कि उन्हें करण की फिल्म में डीजे बनकर काफी मजा आया. वह करण के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में कर चुकी हैं. इसी फिल्‍म से उन्‍होंने डेब्‍यू किया था और दर्शकों ने उन्‍हें बेहद पसंद किया था. फिल्‍म में उनके साथ-साथ वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने भी डेब्‍यू किया था.

अपने किरदार के बारे में पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा, ‘मैंने शूटिंग पूरी कर ली है. मुझे उम्मीद है कि पर्दे पर यह बेहतर लगेगा. यह एक अच्छा अनुभव था, करण के साथ दोबारा काम करने का मौका मिला. यह सच में अच्छा था.’

फिल्‍म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद खान मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 28 अक्तूबर को रिलीज हो रही है जो बॉक्‍स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्‍म ‘शिवाय’ से भिड़ेगी.