…और जब रणबीर कपूर को इस अभिनेता ने मार दिया थप्‍पड़ ?

करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ लगातार सुर्खियों में हैं. फिल्‍म का टीजर रिलीज हो चुका है और दर्शक सभी कलाकारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लेकिन शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर को थप्‍पड़ भी खाना पड़ा वो भी अभिनेता कौशल कपूर के हाथों. ऐसा क्‍यों हुआ चलिये हम आपको बताते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 11:37 AM

करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ लगातार सुर्खियों में हैं. फिल्‍म का टीजर रिलीज हो चुका है और दर्शक सभी कलाकारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लेकिन शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर को थप्‍पड़ भी खाना पड़ा वो भी अभिनेता कौशल कपूर के हाथों. ऐसा क्‍यों हुआ चलिये हम आपको बताते हैं?

दरअसल फिल्‍म में कौशल कपूर अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा के पिता का किरदार निभा रहे हैं. कौशल ने कहा,’ मैं फिल्‍म में अनुष्‍का के पिता का किरदार निभा रहा हूं. एक सीन में रणबीर, अनुष्‍का और फवाद(फवाद खान) की शादी को जोड़ने की कोशिश करते हैं. मैं अपना आपा खो बैठता हूं और रणबीर को घर से निकाल देता हूं. रणबीर फिर कहते हैं कि मैं इस शादी के लिए मान जाउं, तो मैं गुस्‍से से रणबीर को थप्‍पड़ मार देता हूं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ रणबीर एक शानदार अभिनेता हैं. उन्‍होंने थप्‍पड़ वाले सीन को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई. बस मुझसे असिसटेंट डायरेक्‍टर ने कहा था कि इस सीन को लेकर थोड़ा केयरफुल रहें. जैसे ही सीन पूरा हुआ सबने तारीफ की और कहा कि सीन परफेक्‍ट था.’

रणबीर इस फिल्‍म में अपने किरदार को लेकर चर्चा में हैं. फिल्‍म में उनके और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के बीच कई इंटीमेट सीन भी फिल्‍माये गये हैं. करण ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि फिल्‍म प्‍यार, इमोशंस और सच्‍ची दोस्‍ती की कहानी है.

दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्‍म में शाहरुख खान भी कैमियो रोल में दिखेंगे. करण ने इसकी पुष्टि कर दी है. फिल्‍म में वे ऐश्‍वर्या के पति का किरदार निभानेवाले हैं.