कबीर खान की अगली फिल्‍म में नहीं होंगे सलमान, क्रिकेट वर्ल्‍ड कप…

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ट्यूबलाइट की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. अब कबीर खान वर्ष 1983 के क्रिकेट वर्ल्‍ड कप पर आधारित फिल्‍म का निर्देशन करने का मन बना रहे हैं. लेकिन इसकी एक और खास बात यह है कि फिल्‍म में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 3:56 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ट्यूबलाइट की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. अब कबीर खान वर्ष 1983 के क्रिकेट वर्ल्‍ड कप पर आधारित फिल्‍म का निर्देशन करने का मन बना रहे हैं. लेकिन इसकी एक और खास बात यह है कि फिल्‍म में सलमान खान नहीं होंगे.

कबीर खान इससे पहले सलमान के साथ ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में काम कर चुके हैं. दोनों ही फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. कहा जाता है जब कबीर खान और सलमान एकसाथ होते हैं तो कुछ नया देखने को मिलता है. अब ‘ट्यूबलाइट’ से भी कुछ ऐसी ही उम्‍मीद जताई जा रही है.

वहीं कबीर खान ने ‘ट्यूबलाइट’ के बाद अगली फिल्‍म बनाने का विचार कर लिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि फैंटम प्रोडक्‍शन वर्ष 1983 में क्रिकेट का वर्ल्‍ड कप जीतने वाली टीम पर फिल्‍म बनाने जा रहे हैं. ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग खत्‍म होते ही कबीर इस फिल्‍म पर काम शुरू कर देंगे.

बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच फाइनल मुकाबला था, और भारत ने वेस्ट इंडीज को लॉर्ड्स मे खेले गए फाइनल मे 43 रन से पराजित कर अपना पहला क्रिकेट विश्व कप जीता था. उस समय टीम के कप्‍तान कपिल देव थे.