FINALLY! कैटरीना ने छोड़ दिया रणबीर संग बसाया ‘आशियाना’

अभिनेत्री कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर का ब्रेकअप तो इस साल की शुरुआत में ही हो गया था. लेकिन कैटरीना उसी फ्लैट में रह रहीं थी जहां उन्‍होंने रणबीर के साथ खूबसूरत पल बिताये थे. लेकिन लगभग 8 महीने बाद अब कैटरीना ने प्‍यार के इस आशियाने को छोड़ दिया है और अपने पुराने फ्लैट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 3:22 PM

अभिनेत्री कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर का ब्रेकअप तो इस साल की शुरुआत में ही हो गया था. लेकिन कैटरीना उसी फ्लैट में रह रहीं थी जहां उन्‍होंने रणबीर के साथ खूबसूरत पल बिताये थे. लेकिन लगभग 8 महीने बाद अब कैटरीना ने प्‍यार के इस आशियाने को छोड़ दिया है और अपने पुराने फ्लैट में शिफ्ट हो गई हैं.

पिछले दिनों खबरें आई थीं कैटरीना खुद के लिए नये घर की तलाश कर रही हैं और एक बांग्‍ला लेने का मन बना चुकी हैं. लेकिन बाद में उन्‍होंने अपना ये इरादा बदल दिया. बता दें कि कैटरीना का पुराना फ्लैट बांद्रा में ही है. कैटरीना-रणबीर पिछले 5 सालों से रिलेशनशिप में थे लेकिन फिर दोनों की राहें जुदा हो गई.

रणबीर कैटरीना से ब्रेकअप के बाद इस फ्लैट को पहले ही छोड़ चुके हैं और अपने माता-पिता के पास शिफ्ट हो गये हैं. वहीं कैटरीना यहीं रह रही थी. यह फ्लैट रणबीर-कैटरीना ने किराये पर लिया था. दोनों एकसाथ इसी फ्लैट में रहते थे. कैटरीना जल्‍द ही रणबीर के साथ आगामी फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ में नजर आनेवाली हैं.

फिलहाल कैटरीना अपनी आगामी फिल्‍म ‘बार बार देखो’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में वे सिद्धार्थ मल्‍होत्रा संग रोमांस करती नजर आयेंगी. फिल्‍म 9 सितंबर को रिलीज होगी.