धोखाधड़ी मामले से बरी हुईं रितिक रोशन की पूर्व पत्‍नी सुजैन खान

नयी दिल्ली: अभिनेता रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान को बॉम्बे हाइकोर्ट की गोवा बेंच ने राहत देते हुए धोखाधड़ी मामले में बरी कर दिया है. दरअसल एम्गी प्रोपर्टीज ने पूर्व में पणजी पुलिस के समक्ष सुजैन के खिलाफ कथित तौर पर 1.87 करोड़ रुपये का धोखाधडी करने की शिकायत दायर की थी.... मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 2:00 PM

नयी दिल्ली: अभिनेता रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान को बॉम्बे हाइकोर्ट की गोवा बेंच ने राहत देते हुए धोखाधड़ी मामले में बरी कर दिया है. दरअसल एम्गी प्रोपर्टीज ने पूर्व में पणजी पुलिस के समक्ष सुजैन के खिलाफ कथित तौर पर 1.87 करोड़ रुपये का धोखाधडी करने की शिकायत दायर की थी.

मामले में एक मोड के तहत गुप्ता ने सुजैन के विभिन्न मीडिया बयानों का हवाला देते हुये उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद सुजैन ने मुंबई उच्च न्यायालय के गोवा खंडपीठ के समक्ष एफआईआर को चुनौती दी थी.

कोर्ट के फैसले के बाद सुजैन एक के बाद एक ट्वीट किये और अपनी खुशी जाहिर की. उन्‍होंने लिखा,’ कोई गलत प्रस्‍तुति नहीं. एफआईआर खारिज. एफआईआर खारिज करने के आदेश के साथ ही मुझे मेरी जगह वापस मिल गई. न्‍याय व्‍यवस्‍था का आभार.’