बल्‍ला घुमाते दिखे सुशांत सिंह राजपूत, ‘एमएस धौनी’ का नया पोस्‍टर रिलीज

भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की जिदंगी पर आधारित फिल्‍म ‘एमएस धौनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर 12 अगस्‍त को रिलीज होनेवाला है. ऐसे में ट्रेलर से पहले फिल्‍ममेकर्स ने फिल्‍म का एक और पोस्‍टर जारी कर दिया है. इस पोस्‍टर में बल्‍ला घूमाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 11:33 AM

भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की जिदंगी पर आधारित फिल्‍म ‘एमएस धौनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर 12 अगस्‍त को रिलीज होनेवाला है. ऐसे में ट्रेलर से पहले फिल्‍ममेकर्स ने फिल्‍म का एक और पोस्‍टर जारी कर दिया है. इस पोस्‍टर में बल्‍ला घूमाते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत टफ लुक में शानदार नजर आ रहे हैं.

इससे पहले फिल्‍म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें सुशांत रेलवे स्‍टेशन में बैठे नजर आये थे. सुशां को रेलवे में टिकट कलेक्‍टर के रुप में दिखाया गया था. एक मिनट के इस टीजर में धौनी के पिछली जिदंगी से रु-ब-रु कराया गया था. फिल्‍म के इस धमाकेदार पोस्‍टर को देखकर धौनी के फैंस की बेसब्री और बढ़ गई है. फिल्‍म में धौनी की पत्‍नी का किरदार अभिनेत्री कायरा आडवाणी निभा रही हैं.

https://twitter.com/itsSSR/status/761587534178742272

इस फिल्‍म के लिए सुशांत सिंह ने कड़ी मेहनत की है. शूटिंग के दौरान उन्‍हें कई बार चोट भी आई. सुशांत ने इस फिल्‍म के अपना हेयरस्‍टाइल भी बदला है. सुशांत सिंह इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म के इस पोस्‍टर को सुशांत ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

12 अगस्‍त को ‘एमएस धौनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ के ट्रेलर होगा. इसी दिन आशुतोष गोवारिकर की ऐति‍हासिक पृष्‍ठभूमि पर आधारित फिल्‍म ‘मोहनजोदडो’ रिलीज होगी. फिल्‍म में रितिक रोशन और पूजा हेगडे ने मुख्‍य भूमिका में है. साथ ही नीरज पांडे की फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ भी इसी दिन रिलीज होगी. फिल्‍म में अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज लीड रोल में हैं.