क्‍यों फराह खान ने शाहरुख को कहा ‘USELESS”, देखें वीडियो

फिल्‍ममेकर फराह खान और शाहरुख खान एकदूसरे के बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं. लेकिन हाल ही में फराह ने शाहरुख को यूजलेस कह दिया. क्‍या दोनों की दोस्‍ती में दरार आ गई है ? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो ऐसा कुछ नहीं है. हम आपको बताते है क्‍यो फराह ने पब्लिकली शाहरुख को यूजलेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 12:35 PM

फिल्‍ममेकर फराह खान और शाहरुख खान एकदूसरे के बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं. लेकिन हाल ही में फराह ने शाहरुख को यूजलेस कह दिया. क्‍या दोनों की दोस्‍ती में दरार आ गई है ? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो ऐसा कुछ नहीं है. हम आपको बताते है क्‍यो फराह ने पब्लिकली शाहरुख को यूजलेस कह दिया.

दरअसल फराह पिछले काफी समय से कई टीवी रियेलिटी शो को जज करती आ रही है. ऐसे में फराह ने कहा,’ शाहरुख यूजलेस हैं क्‍योंकि वो रियेलिटी शोज में सभी प्रतिभागियों को फुल मार्क्‍स देते जायेंगे. साथ ही वो प्रतिभागियों के साथ कड़ा व्‍यवहार भी नहीं कर पायेंगे.’

वहीं सलमान के बारे में सलमान ने कहा,’ सलमान डांस रियेलिटी शो के लिए ठीक हैं. वो ईमानदार है और जज के तौर पर अच्‍छी भूमिका निभा स‍कते हैं.’ सलमान पिछले काफी समय से रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ को होस्‍ट करते नजर आये हैं. शो में वे कई बार प्रतिभागियों की क्‍लास लेते भी दिखे हैं.

फराह ‘झलक दिखला जा’ में बतौर जज नजर आयेंगी. उनके अलावा करण जौहर और जैकलीन फर्नाडीज भी इस शो के जज हैं. फराह ने करण के बारे में कहा,’ रियेलिटी शोज में वो रीयल नजर आते है और एक जज के तौर पर बहुत अच्‍छा काम कर रहे हैं. वो किसी शो का एक खास हिस्‍सा होते हैं.’