फिर सुर्खियों में ‘बिग बॉस” फेम मंदाना करीमी, बताया कैसे किया ब्‍वॉयफ्रेंड ने प्रपोज ?

ईरानी मूल की अभिनेत्री-मॉडल मंदाना करीमी ने पिछले साल टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ में दिखने के बाद खासा सुर्खियां बटोरी थी. इस शो के अलावा वे ‘भाग जॉनी’, ‘मै और चार्ल्‍स’ और ‘क्‍या कूल है हम 3’ जैसी फिल्‍मों में नजर आयीं. मंदाना एकबार फिर चर्चा में हैं लेकिन किसी फिल्‍म के लिए नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 12:20 PM

ईरानी मूल की अभिनेत्री-मॉडल मंदाना करीमी ने पिछले साल टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ में दिखने के बाद खासा सुर्खियां बटोरी थी. इस शो के अलावा वे ‘भाग जॉनी’, ‘मै और चार्ल्‍स’ और ‘क्‍या कूल है हम 3’ जैसी फिल्‍मों में नजर आयीं. मंदाना एकबार फिर चर्चा में हैं लेकिन किसी फिल्‍म के लिए नहीं बल्कि अपनी लव-लाईफ को लेकर.

दरअसल मंदाना और उनके ब्‍वॉयफ्रेंड गौरव गुप्‍ता की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मंदाना इन तसवीरों में अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखा रही है. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इस बात को स्‍वीकारा है कि गौरव ने उन्‍हें प्रपोज किया है और मंदाना ने उन्‍हें हां में जवाब दिया है. मंदाना ने यह भी बताया कि वो इस साल के अंत तक शादी कर सकती हैं.

उन्‍होंने बताया,’ हम पिछले दो सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. कल हमारी एनिवर्सरी है और आज गौरव ने मुझे प्रपोज किया है. मैं बहुत हैरान हो गई थी लेकिन मैं बहुत‍ खुश हूं. हमलोग एक होटल में थे जहां गौरव ने अपने घुटने के बल बैठकर, मेरा हाथ पकड़कर प्रपोज किया. ये पल बेहद रोमांटिक था.’

मंदाना ‘बिग बॉस’ के घर में अपने बोल्‍ड अंदाज के कारण सुर्खियों में रहीं थी. वो घर में अंतिम 3 तक बनीं रही थी और फिर बाहर हो गई थी.

इससे पहले भी मंदाना गौरव के बारे में कई खुलासे कर चुकी हैं. उन्‍होंने कहा था,’ गौरव बहुत ही स्‍वीट हैं. वो मुझे बहुत अच्‍छे से समझते हैं. हमदोनों अच्‍छा पल बिता रहे हैं. मेरी किस्‍मत बहुत अच्‍छी है इसलिये मुझे बहुत सारी खुशियां मिल रही है. गौरव ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है.’ गौरव दिल्‍ली के सफल बिजनेसमैन हैं.