इस फिल्‍म में बारिश में रोमांस करते दिखेंगे रणबीर-अनुष्‍का

अभिनेता रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्‍म में दोनों के बीच ए‍क रोमांटिक गाना होगा जिसे बारिश में फिल्‍माया जायेगा. फिल्‍म का डायरेक्‍शन करण जौहर कर रहे हैं.... एक अंग्रेजी बेवसाइट के अनुसार बारिश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 4:29 PM

अभिनेता रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्‍म में दोनों के बीच ए‍क रोमांटिक गाना होगा जिसे बारिश में फिल्‍माया जायेगा. फिल्‍म का डायरेक्‍शन करण जौहर कर रहे हैं.

एक अंग्रेजी बेवसाइट के अनुसार बारिश में फिल्‍माये गये इस गाने में दोनों की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री नजर आनेवाली है. करण अपनी फिल्‍मों को रोमांस को शानदार तरीके से परोसने के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्‍वीरें से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गाना फिल्‍माया जा चुका है.

फिल्‍म में रणबीर-अनुष्‍का के अलावा ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, फवाद खान और लीसा हेडन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं रणबीर और अनुष्‍का इससे पहले फिल्‍म ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ और ‘पीके’ में काम कर चुके हैं.

इस फिल्‍म के अलावा रणबीर अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ की शूटिंग कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी ब्रेकअप के बाद पहली बार रोमांस करती नजर आयेगा. फिल्‍म की ज्‍यादातर शूटिंग मोरक्‍को में हुई है. फिल्‍म की शूटिंग के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

वहीं अनुष्‍का फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ को लेकर खासा तारीफें बटोर रहीं हैं. इस‍के अलावा वे फिल्‍म ‘फिल्‍लौरी’ में दिलजीत दोसांझ के साथ दिखाई देंगे. दिलजीत दोसांझ इसस पहले फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ में नजर आ चुके हैं.