आमिर खान ने दिये करीना को ये प्रेग्‍नेंसी टिप्‍स

अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान आगामी दिसंबर महीने में नन्‍हे मेहमान का स्‍वागत करनेवाले हैं. ऐसे में फिल्‍म ‘3 इडियट्स’ में उनके कोस्‍टार रह चुके अभिनेता आमिर खान ने करीना को मम्मी बनने के कुछ टिप्‍स दिये हैं.... मुबंई मिरर की खबर के अनुसार,’ आमिर ने बेबो को हेल्‍दी फूड खाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 3:12 PM

अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान आगामी दिसंबर महीने में नन्‍हे मेहमान का स्‍वागत करनेवाले हैं. ऐसे में फिल्‍म ‘3 इडियट्स’ में उनके कोस्‍टार रह चुके अभिनेता आमिर खान ने करीना को मम्मी बनने के कुछ टिप्‍स दिये हैं.

मुबंई मिरर की खबर के अनुसार,’ आमिर ने बेबो को हेल्‍दी फूड खाने की सलाह दी है और कॉफी बिल्‍कुल न पीने की सलाह दी है.’ दरअसल करीना अधुना भबानी के लिए बांद्रा में एक कमर्शियल के लिए शूट कर रही थीं. वहीं आमिर भी वहीं पास में शूटिंग कर रहे थे.

आमिर अपनी शूटिंग छोड़कर करीना से वहां मिलने आये और प्रेग्‍नेंसी के खास टिप्‍स दिये. बीते दिनों करीना मुंबई एयरपोर्ट पर बेबी बंप के साथ नजर आई थीं. वहीं करीना ने अपनी शूटिंग जारी रखी है.

वे जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आनेवाली हैं. खबरें तो ऐसी भी आ रही थीं कि करीना मैटरनिटी ब्रेक ले सकती हैं लेकिन करीना ने इन बातों को सिरे से खारिज किया है. ‘वीरे दी वेडिंग’ में करीना के साथ सोनम कपूर भी मुख्‍य भूमिका में होंगी.