बोले ‘मदारी” इरफान खान,‘ एक आदमी व्‍यवस्‍था नहीं बदल सकता, अगर लोग…”

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘मदारी’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्‍त हैं. हाल ही में उन्‍होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्‍होंने महसूस किया कि एक आदमी व्‍यवस्‍था को नहीं बदल सकता. बैठक के बाद इरफान ने मीडिया से बात की. इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 20, 2016 2:14 PM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘मदारी’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्‍त हैं. हाल ही में उन्‍होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्‍होंने महसूस किया कि एक आदमी व्‍यवस्‍था को नहीं बदल सकता.

बैठक के बाद इरफान ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्‍होंने कहा,’ राजनेताओं के सामने कई चुनौतियां हैं और एक आदमी व्‍यवस्‍था को नहीं बदल सकता. अगर लोग बदलाव देखना चाहते हैं तो उन्‍हें एकजुट होना होगा.’

इरफान ने कहा, ‘मैंने अपनी बातें रखीं और केजरीवाल जी ने उन सभी सवालों का धैर्यपूर्वक जवाब दिया. हमने एक आम आदमी की रोजाना की जिंदगी में आने वाली समस्याओं पर बात की. हमने जवाबदेही जैसी चीजों पर चर्चा की.’

इस बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया और एक पत्रकार द्वारा केंद्र के साथ केजरीवाल के कटु संबंध के बारे में पूछे जाने पर इरफान उसके साथ बहस में उलझ गए. उन्होंने कहा कि यह सवाल आम आदमी पार्टी से पूछा जाना चाहिए क्योंकि वह न तो पार्टी के प्रवक्ता है और न ही केजरीवाल के प्रवक्ता हैं.

इरफान ने कहा कि वह चाहते हैं कि केजरीवाल, मोदी और गांधी उनकी फिल्म देखें और उन्होंने आम आदमी की कहानी कैसे प्रस्तुत की है, इस पर अपने विचार दें.

‘जज्बा’ स्टार इरफान ने कहा कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का अवसर मिला तो वे बातचीत को रिकार्ड करने और उसे ऑनलाइन साझा करने के लिये उनकी इजाजत मांगेगे.

Next Article

Exit mobile version