VIDEO: क्‍या बात…दो ही घंटे में बिक गई रजनीकांत की इस फिल्‍म की सारी टिकटें

सुपरस्‍टार रजनीकांत का सिर्फ नाम ही काफी है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब उनकी आगामी फिल्‍म ‘कबाली’ की टिकट मात्र दो ही घंटे पर पूरी बिक गई. फिल्‍म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों की बेसब्री और बढ़ गई है.... खबरों की मानें तो 22 जुलाई को रिलीज होने जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 10:38 AM

सुपरस्‍टार रजनीकांत का सिर्फ नाम ही काफी है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब उनकी आगामी फिल्‍म ‘कबाली’ की टिकट मात्र दो ही घंटे पर पूरी बिक गई. फिल्‍म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों की बेसब्री और बढ़ गई है.

खबरों की मानें तो 22 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्‍म की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. इसी दौरान यूएस में मात्र दो घंटे के अंदर ही सारी टिकटें बिक गई. इस साल रिलीज होनेवाली इस फिल्‍म का दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. बताते चलें कि देश के साथ-साथ यह फिल्म विदेशों में ही रिलीज हो रही है.

बता दें सुपरस्‍टार रजनीकांत के 40 साल के करियर में ये उनकी 159वीं फिल्म है. वहीं ‘कबाली’ की अवैध डाउनलोडिंग पर भी रोक लगा दी गई है. इस फिल्‍म को अमेरिका के 400 स्‍क्रीन पर एकसाथ रिलीज किया जायेगा.