महज एक टेक में उम्दा शॉट देती हैं साक्षी : आमिर खान

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी ‘दंगल’ फिल्म की सह-कलाकार साक्षी तंवर की तारीफ करते हुए कहा है कि इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी, साक्षी की परीक्षा से प्रभावित थे जिसकी वजह से वह इस परियोजना का हिस्सा बनीं. ... आमिर ने बताया, ‘मेरी मां टीवी सीरियल्स देखती हैं और वह साक्षी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 3:25 PM

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी ‘दंगल’ फिल्म की सह-कलाकार साक्षी तंवर की तारीफ करते हुए कहा है कि इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी, साक्षी की परीक्षा से प्रभावित थे जिसकी वजह से वह इस परियोजना का हिस्सा बनीं.

महज एक टेक में उम्दा शॉट देती हैं साक्षी : आमिर खान 2

आमिर ने बताया, ‘मेरी मां टीवी सीरियल्स देखती हैं और वह साक्षी को काफी पसंद करती हैं. मैंने नितेश को दंगल फिल्म में साक्षी को आजमाने को कहा. उन्होंने साक्षी की परीक्षा ली और वह उनसे प्रभावित हुए. साक्षी एक जबरदस्त अभिनेत्री हैं. वह महज एक टेक में उम्दा शॉट देती हैं.’

गौरतलब है कि साक्षी इस फिल्म में आमिर की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. दंगल 23 दिसंबर को रिलीज होगी.

आमिर ने कहा, ‘वह (साक्षी) कुशल हैं और किरदार की भूमिका निभाते समय उसे आत्मसात करती हैं. बहुत ही कम कलाकारों में मुझे यह खूबी दिखती है.’