”मोहन जोदाडो” में कुछ ऐसे नजर आयेंगे रितिक रोशन, फर्स्‍टलुक रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की आगामी फिल्‍म ‘मोहन जोदाडो’ में उनका फर्स्‍टलुक जारी हो गया है. आशुतोष गोवारिकर की यह फिल्‍म सिंधु घाटी सभ्‍यता पर आधारित है. इस पोस्‍टर को रितिक ने खुद भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है. बीते कल फिल्‍म का पहला मोशन पोस्‍टर रिलीज किया गया था.... पोस्‍टर में रितिक हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 1:29 PM

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की आगामी फिल्‍म ‘मोहन जोदाडो’ में उनका फर्स्‍टलुक जारी हो गया है. आशुतोष गोवारिकर की यह फिल्‍म सिंधु घाटी सभ्‍यता पर आधारित है. इस पोस्‍टर को रितिक ने खुद भी अपने ट्विटर पर शेयर किया है. बीते कल फिल्‍म का पहला मोशन पोस्‍टर रिलीज किया गया था.

पोस्‍टर में रितिक हाथ में त्रि‍शूल लिये नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में भारतीय संस्‍कृति के उस दौर से रुबरु कराया जायेगा जब धीरे-धीरे सामाजिक व्‍यवस्‍था शुरू हो रही थी. आशुतोष ने इस फिल्‍म को बनाने के लिए गहराई से रिसर्च किया है.

रितिक इस फिल्‍म में शानदार एक्‍शन करते नजर आयेंगे. फिल्‍म में वे पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े संग रोमांस करते नजर आयेंगे. फिल्‍म में कबीर बेदी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 12 अगस्‍त को रिलीज होनेवाली है.