सलमान और ‘सुल्तान” के निर्देशक के खिलाफ शिकायत, आज सुनवाई

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर की एक अदालत में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनकी आगामी फिल्‍म ‘सुल्तान’ के निर्देशक अली अब्बास जफर के खिलाफ एक शिकायत दायर की गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि जिले के मोरना इलाके में फिल्माई गए फिल्म के दृश्य में उस स्थान को हरियाणा के रेवाडी के तौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 10:48 AM

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर की एक अदालत में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनकी आगामी फिल्‍म ‘सुल्तान’ के निर्देशक अली अब्बास जफर के खिलाफ एक शिकायत दायर की गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि जिले के मोरना इलाके में फिल्माई गए फिल्म के दृश्य में उस स्थान को हरियाणा के रेवाडी के तौर पर दिखाया गया है.

अभियोजन पक्ष के अनुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले पर सुनवाई के लिए 3 मई की तारीख निर्धारित की है. शिकायतकर्ता एहतेशाम सिद्दिक ने आरोप लगाया कि खान और जाफर मोरना इलाके में शूटिंग कर रहे हैं लेकिन स्थान को रेवाडी के तौर पर दिखाया गया है.

उन्होंने यह भी दावा किया कि मुजफ्फरनगर के लोग चिढ़े हुए हैं. आपको बता दें सलमान इस फिल्‍म में एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं और फिल्‍म की ज्‍यादातर शूटिंग हरियाणा के कई क्षेत्रों में हुई है. सलमान शूटिंग को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं और ट्विटर के माध्‍यम से लगातार अपनें फैंस को इस बात की जानकारी भी दे रहे हैं.

फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा भी मुख्‍य भूमिका में है. वे भी रेसलर की भूमिका में नजर आयेंगी. फिल्‍म इसी ईद के मौके पर रिलीज होगी.